---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, April 12, 2020

लॉकडाउन में भी आगर के शिक्षक डॉ मसानिया के नवाचार सोशल मीडिया पर

कोलकत्ता के शिक्षक ने मांगी नवाचार की मदद
शिवपुरी-लाकडाउन में घरों में बंद शिक्षा जगत के लिये हिंदी तथा गणित की पीडीएफ, चित्र, लेख, कविता, वीडियो वाटसप, फेसबुक, युट्यूब आदि सोशल मीडिया पर नि:शुल्क भेज कर देशभर के बच्चों तथा शिक्षकों को शैक्षणिक नवाचार द्वारा उन्हें शिक्षित किया जा रहा है। हिन्दी भाषी ही नही वरन दक्षिण भारतीय भी इसका खूब लाभ उठा रहे हैं। हिन्दी व्याकरण में वचन, लिंग, शब्द, वाक्य, वर्ण संधि, समास, संज्ञा, सर्वनाम, इतिहास में आदिकाल, आधुनिक, भक्ति, रीतिकाल छ़द शास्त्र में रस, छंद अलंकार आदि। इसी प्रकार गणित में संख्या, 1 से 100 तक पहाड़े, जोड़, घटाव, गुणा, भाग की ट्रिक आदि दी हुई है। उल्लेखनीय हैं डॉ मसानिया को गायन शोध नवाचार के लिए मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से सम्मानित किया जा चुका है उनका व्हाट्सएप मोबा.9424001406 पर किसी भी तरह के नवाचार को लेकर नि:शुल्क पीडीएफ  प्राप्त की जा सकती है ।

कोलकत्ता से सोशल मीडिया पर आया संदेश, मांगी नवाचार की मदद

सोशल मीडिया के माध्यम से भी ग्वाल समाज की धरोहर शिक्षक डॉ.दशरथ मसानियां के हिन्दी नवाचार इस योग्य है कि इन नवाचारों की डिमांड सोशल मीडिया फेसबुक,ईमेल, ट्विटर हैंडल से भी की जाने लगी है। इसी क्रम में कोलकत्ता से एक सोशल मीडिया पर नवाचार की जब मदद मांगी गई तो उन्होंने संदेश में लिखा-

आदरणीय डॉ मसानिया साहब सप्रेम नमस्कार

मैं, आलोक कुमार शुक्ल, कोलकाता में हिंदी माध्यम के एक विद्यालय में शिक्षक हूँ मैंने फेसबुक पर आपके नवाचार देखे और अत्यंत प्रभावित हुआ। यदि प्राथमिक कक्षाओं हेतु हिंदी भाषा, व्याकरण के लिए कुछ दोहे चौपाई वाली रचनाएं पीडीएफ एप्लीकेशन में उपलब्ध हों तो भेज कर सहयोग करें, अत्यंत कृपा होगी ।
धन्यवाद ।

1 comment:

dr.dmasania said...

बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय