---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 1, 2020

सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट ने जरूरतमंदो को बांटी राशन सामग्री


उत्तरप्रदेश से आये मध्यप्रदेश के दिनारा क्षेत्र में बांटने

शिवपुरी-सीआईएसएफ इकाई पीटीपीपी पारीक्षा झाँसी के सहायक कमांडेंट अरुण कुमार ने अपने अधीनस्थ केंद्रीय औधौगिक सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर धीरज गुप्ता, देवेंद्र सिंह, रमेश आकुनी एवं सब इंस्पेक्टर अरविंद रायएपी नायक, डीके यादव सहित अपनी टीम के साथ शुक्रवार को आरटीओ वैरियर दिनारा के समीप निवासरत करीब आधा सैकड़ा मोगियो को सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए आटा 10 किलो, चावल 3 किलो, दाल 2 किलो, शक्कर 1 किलो, तेल 1 लीटर, हल्दी, मिर्ची, धनिया, नमक,चाय पत्ती, डिटोल साबुन आदि की किट भेट की। इस दौरान तहसीलदार जीएस बैरवा ने सहायक कमांडेंट सहित उनके स्टॉप के मानवीयता की प्रसंसा की । इस अवसर पर सीआईंएसएफ  सब इंस्पेक्टर अरविंद राय ने तहसीलदार बैरवा को अपने हाथ से बने 50 मास्क भेट किए। इस दौरान सतीश फौजी ने सीआईएसएफ  एवं राजस्व विभाग टीम सहित थाना प्रभारी का स्वागत किया गया। इस मौके पर तहसीलदार जीएस बैरवा, दिनारा थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर, बीआरसी अफाक हुसैन, सतीश फौजी, किशनलाल राय, बीपी यादव, डैनी ठाकुर, अनीष खान, अजय बानखेडे, नरेश सुहाने, सत्यम गुप्ता, अभी गुप्ता, केके पत्रकार आदि मौजूद थे। सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ.साथ उनकी सेना के हैंड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल भी उनके साथ थे हैंड कांस्टेबल सुभाष कुमार, बी.एल.त्रिपाठी, बी.डी.बडगुजर, आर.एस.तोमर,  श्यामविहारी, गौतम कुमार, आर. के.गुप्ता, राजेन्द्र गणेश, पी. एन.मिश्रा, धीरज दास, झुनाराम, एस.के. हुलवाले, सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट अरुण कुमार ने कहा कि आगे भी हम दिनारा क्षेत्र के जरूरतमंदो को राशन किट वितरित करेंगे। इस क्षेत्र के तहसीलदार बैरवा, थाना प्रभारी गुर्जर के नेतृत्व में सम्भ्रांत नागरिक जरूरतमंदो की लिस्ट तैयार कर हमें अवगत कराएं।

No comments: