---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 12, 2020

कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे थाना प्रभारी आलोक भदौरिया, किया गया सम्मान


-सजेन्द्र शर्मा-

खनियाधाना-कोरेाना आपदा के समय अपने कार्य को निष्ठा के साथ पूरा करने वाले खनियाधाना थाना प्रभारी आलोक भदौरिया द्वारा अनेकों स्थानों पर वाहनों का परीक्षण, व निरीक्षण किया जा रहा है और साथ ही कोरोना पीडि़त की सूचना मिलते ही मोैके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ वहां स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है ऐसे में कोरोना मरीज के आसपास रहकर भी इस तरह अपना कार्य निष्ठा के साथ पूरा करना ही उन्हें सम्मान का हकदार बनाता है। 

इसी तरह कोरेाना फाईटर्स मानते हुए थाना प्रभारी आलोक भदौरिया का गत दिवस नारियल व श्रीफल भेंट कर राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया और नगर के सभी पत्रकार बंधुओं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के टीम के द्वारा किया गया।

 यहां लोगों ने खनियाधाना प्रभारी आलोक भदोरिया के कार्यांे को सराहा और उनके द्वारा किएस जाने वाले कार्यों को देखते हुए विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में अब कोरोना अपने पैर नहीं पसर सकेगा क्योंकि पुलिस की सतत निगरानी और मानीटरिंग भी क्षैत्र में लगातार जारी है जिसका परिणाम है कि कोरोना के केस आने के बाद यहां अब बाहरी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है ताकि वह कोरोना से ग्रसित अथवा कोरोना लक्ष्ण जैसे प्रतीत ना हो, यदि ऐसा है तो तत्काल उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाए।  

No comments: