Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 25, 2020

सादगी के साथ मना ईद का त्यौहार, घरों में सोशल डिस्टेंस के साथ पढ़ी गई ईद की नमाज

शिवपुरी-अमन शांति भाईचारे व खुशी के त्यौहार ईद को आज नगर में सादगी के साथ मनाया गया। यहां ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा शासन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंशन के साथ ईद की नमाज अदा की तो वही एक दूसरे को सलाम करते हुए ईद की मुबारकबाद दी साथ ही इस महामारी के खिलाफ  प्रार्थना की गई कि कोरोना काल से इस दुनिया को मुक्ति दिलाई जाए और लोग अमन-चैन व शांति के साथ अपना जीवन बसर कर सके। ईद को लेकर जहां नगर की सभी मस्जिदों पर केवल 5 लोगों ने नमाज पढ़ी तो मुस्लिम परिवारों ने अपने परिजनों के साथ घर में ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ईद की नमाज अता की। इसके बाद कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पूर्वजों की कब्रगाह पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें ईद की मुबारकबाद दी और आत्मशांति हेतु प्रार्थना भी की गई।


खोड़ में मुस्लिम समाज के युवाओं ने नए कपड़े ना खरीदते हुए गरीबों को बांटे फल

इसी क्रम में ईद के अवसर पर खोड मुस्लिम समाज के हर एक घर ने नए कपड़ों में पैसे खर्च ना कर अपना योगदान देते हुए एनएच 27 अमोला पुल के पास जाकर अपने घर लौट रहे गरीब मजदूरों को खाने के एक हजार पैकेट एक क्विंटल केले तो वही छोटे-छोटे बेबस बच्चों को सैकड़ों बिस्कुट पैकेट पानी पाउच आदि वितरण किए और उनकी दर्द तकलीफ को कम करने का प्रयास किया साथ ही कहीं ना कहीं इस जंग में कोरोना वॉरियर्स बनकर प्रशासन की मदद की। यह कार्यक्रम समीउल्लाह कुरैशी हाफिज, सोहेल मोहम्मद, आबिद बख्श पत्रकार, इरशाद मोहम्मद कुरेशी, नासिर खान, जावेद कुरेशी, आमिर अब्बास राहुल सोहिल कुरेशी आदि सभी लोगों के मदद से सफल हो सका। इस महामारी के खिलाफ जंग जीतने का अहद करते हुए अल्लाह ताला से दुआ की।

No comments:

Post a Comment