---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 11, 2020

विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा हाईवे पर बांटा गया गरीबों को भोजन


शिवपुरी/कोलारस-लॉकडाउन के हालातों में अपने घर जा रहे दूर-दराज के प्रवासी मजदूरों और हाईवे रोड से गुजरने वाले वाहना चालकों के लिए क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा भोजन के पैकेट एवं पेजयल का वितरण कोलारस क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित में अनेकों योजनाऐं और लॉकडाउन में श्रमिकों, मजदूरों के लिए मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है ऐसे में हमारा दायित्व है कि रोड़ से गुजरने वाले वाहन चालकों और प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन व्यवस्था कर सेवा का पुण्य कार्य किया जाए इसे लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसमें योगदान दिया और यह सेवा कार्य किया गया। यहां क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा हाईवे मार्गो पर गुजर रहे वाहन संचालक एवं गरीब आमजन को खाना पैकेट एवं पानी की व्यवस्था करा कर गरीब असहाय लोगों की मदद की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष शिकर धाकड़, रामजी लाल धाकड़, गुरुपीत सिंह चीमा, गणेश धाकड़, सूरज रघुवंशी, वैभव रघुवंशी, हर्ष मिश्रा, सतीश भार्गव, सतेंद्र रघुवंशी, दीपेश गौड़ (युवा नेता), अमन गौड़, आशीष गौड़, सुशील भार्गव, अर्जुन सिंह,  सुभाष खटीक एवं गौड़ मोहल्ले के भाजापा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments: