Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 12, 2020

कोरोना आपदा में चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर लायंस क्लब इंटरनेशनल ने दी पीपीई किट


प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने किया आश्वस्त चिकित्सकों की सुरक्षा में नहीं आने देंगें कोई कमी

शिवपुरी-कोरोना आपदा के समय अपनी जान पर खेलकर कोरोना मरीजों का उपचार करने में लगी चिकित्सक टीम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स के प्रांतपाल अशोक ठाकुर द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमएचओ को पी.पी.ई. किट  व मास्क भी प्रदाय किए गए और विश्वास दिलाया कि लायन्स क्लब चिकित्सकों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने देगा और  भविष्य में भी चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए अन्य पीपीई किट व मास्क की आवश्यकता रहेगी तो वह सहज उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने यह पीपीई किट और मास्क ग्रहण करते हुए द लायंस क्लब इंटरनेशनल के इस अभिनव प्रयास को सराहा और चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर जो गंभीरता दिखाई उसके लिए वह आभारी रहेंगें। इस अवसर पर लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल से ला.एस.एन.उपाध्याय एवं लायन सुनील तिवारी लायंस क्लब शिवपुरी हेरिटेज के सचिव उपथित थे। इस दौरान चिकित्सकों की अन्य समस्याओं को भी लायन्स क्लब इंटरनेशनल ने जाना और उन्हें किस प्रकार से मदद पहुंचाकर इस सेवा कार्य में हाथ बंटाया जाए इसे लेकर भी प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर ने सीएमएचओ डा.शर्मा से चर्चा की। बता दें कि इसके पूर्व भी जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को पीपीई किट प्रदाय की गई इसके साथ ही पुलिस बल में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के लिए भी लायन्स क्लब इंटरनेशनल द्वारा 50-50 पीपीई किट भेंट की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment