Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 7, 2020

देश पर जनसेवा पहले, स्वहित बाद में- नीरज सिंह गुर्जर सीडीपीओ पोहरी


पोहरी- कोरोना वायरस  से फैला संकमण पूरे देश में कहर बरपा रहा है. अभी तक इस वायरस की चपेट में आने से देशभर में 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इसके रोकथाम के लिए कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) दिन-रात काम करे रहे हैं. इसके साथ ही कई कोरोना वॉरियर्स ने कोरोना के इस संक्रमण काल में ड्यूटी को फर्ज मानते हुए तय तिथि पर अपनी शादी तक नहीं की. शादी की तिथि को आगे बढ़ा दिया अब ताजा मामला शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील के परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) नीरज सिंह गुर्जर का आया है जिन्होंने अपनी ड्यूटी को कर्तव्य मानते हुए अपनी शादी को आगे टाल दिया है 

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में नीरज सिंह गुर्जर महिला बाल विकास में परियोजना अधिकारी ( सीडीपीओ) के पद पर पदस्थ है  मूलतः भिंड जिले के जमदारा गांव के रहने वाले है इनकी पहली पोस्टिंग अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में रह चुके है अभी वर्तमान में पोहरी तहसील में सेवाएं दे रहे है 

10 अप्रेल 2019 को हुई थी सगाई

कोरोना वॉरियर्स सीडीपीओ नीरज सिंह गुर्जर की सगाई ग्वालियर महाराजपुरा के मशहूर पटेल परिवार मैं 10 अप्रेल2019 को सगाई हुई थी एवम शादी की  तारीख भी 1 मई 2020 उसी दिन फाइनल कर दी गयी थी , शादी ग्वालियर में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते लोक डाउन लगा हुआ है साथ ही देश जिन हालातों में है उसमें उन्होंने अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दी. क्योंकि शादी तो वो लॉकडाउन खुलने के बाद भी कर लेंगे लेकिन इस वक़्त उनका ड्यूटी पर रहना जरूरी है नीरज सिंह गुर्जर ने बताया कि उनका परिवार हो या ससुराल हर किसी ने उनके इस फैसले पर सहमति जताई है 

बड़े भाई देश सेवा में हो चुके है शहीद

पोहरी में पदस्थ नीरज सिंह गुर्जर के बड़े भाई शहीद शिवेंद्र सिंह गुर्जर आर्मी में थे जो अरुणाचल प्रदेश में पदस्थ थे 16 जनवरी 2020 को अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए थे नीरज सिंह गुर्जर ने बताया कि बड़े भाई शहीद शिवेंद्र सिंह गुर्जर बड़े भाई होने के साथ साथ उनके  मार्गदर्शक भी थे जिनकी प्रेरणा से ही सिविल सेवा में आये थे वही नीरज सिंह गुर्जर का परिवार गरीब परिवार की बेटियों की शिक्षा से लेकर उनके शादी एवम मंदिर में दान पुण्य के लिए भिंड क्षेत्र में जाना जाता है 

कोरोना वायरस के चलते बढ़ गयी जिम्मेदारिया

महिला बाल विकास अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर की ड्यूटी की जिम्मेदारियां के चलते बढ़ गयी है वह अपने विभाग से सम्बंधित विभागीय योजनाओं को क्रियान्वयन करते हुए डोर टू डोर रेडी टू इट का वितरण आंगनबाड़ी हितग्राहियों को पहुँचा रहे है 
शिवपुरी- श्योपुर सीमा पर नाके की मॉनिटरिंग कर जांच अधिकारी का दायित्व निभाने के साथ साथ सरकार द्वारा गरीबो को पेंशन व सहायता राशि की उपलब्धता मैं आने वाली कमियों के पोहरी के निर्धारित मान्यता प्राप्त कियोस्क बैंक की समीक्षा एवं बाल विवाह और महिला अपराध की रोकथाम में प्रयासों में जुटे हुए है

No comments:

Post a Comment