Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 21, 2020

जिला पंचायत सीईओ के प्रयासों से कंटोनमेंट एरिया में हुआ राशन वितरण

शिवपुरी- मो.शोएब के कोरोना पॉजीटिव होने के साथ ही उसके आसपास का एरिया कंटोनमेंट रूप में घोषित कर दिया गया है जहां से 26 मई को यह एरिया कंटोनमेंट से बाहर निकलेगा। ऐसे में इन हालातों में यहां के रहवासी आए दिन रोजमर्रा की जरूरतों के लिए तरस गए है। इन जरूरतमंदों की पूर्ति को लेकर जब यह शिकायत कंटोनमेंट में रहने वाले रहवासियों ने पत्रकार मणिकांत शर्मा को बताया तो उन्होंने जागरूकता का परिचय देकर इस मामले से जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा को अवगत कराया। 

जिस पर तनिक भी देरी किए बगैर तत्काल ही जिला पंचायत सीईओ श्रीवर्मा के निर्देशन में समाजसेवी संस्था महिला शक्तिशाली संगठन संस्था के द्वारा 15 दिनों का राशन इन कंटोनमेंट एरिया में रहने वाले रहवासियों को प्रदान कराया गया जिससे इन रहवासियों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई और उन्होंने इस विपदा में सहारा बने जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा के इस अभिनव कार्य को सराहा साथही पत्रकार मणिकांत शर्मा की जागरूकता कोभी सराहा कि उन्होंने तुरंत समस्या संज्ञान में आने के बाद उसे गंभीरता से लेकर उसका निदान करने में अपनी महती भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment