---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 29, 2020

लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा न्यायालय को प्रदान की Óफुट ऑपरेटेड सेनिटाइजर मशीनÓ

शिवपुरी- कोरेाना काल में जिले के अधिकारियेां के साथ-साथ न्यायालय परिसर में भी न्यायाधीश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा Óफुट ऑपरेटेड सेनिटाइजर मशीनÓ शुक्रवार को माननीय जिला न्यायाधीश के कार्यालय पहुंचकर लायन्स क्लब सेन्ट्रल द्वारा प्रदाय की गई। इस मशीन का प्रयोग स्वयं जिला न्यायाधीश श्री ए.के.वर्मा द्वारा किया गया जिन्होंने अपना हाथ चोटिल होने के बाबजूद भी इस मशीन के माध्यम से फुट ऑपरेट करते हुए हाथों को सेनिटाईज किया और इसे अन्य लोगों को भी करने हेतु प्रेरित किया गया। 

इस दौरान यह सेवा कार्य लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्ष लायन अशोक रंगढ़ के नेतृत्व में इसी क्रम में शिवपुरी जिला न्यायलय हेतु माननीय डिस्ट्रिक्ट जज श्री ए के वर्मा को मशीन प्रदान की गई। इस अवसर पर अन्य न्यायाधीश गण भी उपस्थित थे। इस अवसर पर लायन संजय गौतम,नवीन अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन, विनोद शर्मा, भारत त्रिवेदी, सुधांशु भार्गव, विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे। इसके साथ लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा आगामी चरण में जिला चिकित्सालय व अन्य कार्यलयों में भी इन मशीनों को प्रदाय किया जाएगा ताकि शिवपुरी जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त रह सके। शहर के प्रमुख स्थानों पर सेनेटाईजर मशीन लगाने के प्रकल्प हेतु अध्यक्ष अशोक रंगढ़ ने सभी लायन बंधुओं का इस पुनीत सेवा हेतु आभार व्यक्त किया।

No comments: