---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, June 24, 2020

लायंस इंटरनेशनल ने पीएम केयर फंड में जमा कराए 3.76 लाख रुपए, कलेक्टर को सौंपा ड्राफ्ट

शिवपुरी। कोरोना.19 महामारी के चलते देशभर में आपातकालीन जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। ऐसी स्थिति में देश व नागरिकों को इस आपदा से उभारने के लिए सामाजिक संस्थाओं द्वारा और व्यक्तिगत रूप से भी लोगों ने योगदान दिया है। 

इसी तरह की भूमिका शिवपुरी जिले में लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा प्रांतपाल अशोक ठाकुर के प्रयासों से निभाती आ रही है। लायंस इंटरनेशनल ने आज मदद के लिए एक और कदम आगे बढ़ाते हुए 3 तीन लाख 76 छिहत्तर हजार 660 रुपए बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएम केयर फंड)में जमा कराए गए। 

लायंस क्लब इंटरनेशनल क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 ई.1 के प्रांतपाल लायन अशोक ठाकुर द्वारा बकायदा उक्त राशि के ड्राफ्ट को कलेक्टर अनुग्रह पी. को भेंट किया गया।

 इस मौके पर लायन ठाकुर के साथ लायन राजेंद्र अग्रवाल प्रांतीय कोषाध्यक्ष,लायन एस.एन. उपाध्याय, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता रीजन चेयरपर्सन, ललित दीक्षित, सत्यपाल जैन, अमित गुप्ता, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ से अध्यक्ष पारस जैन जोन चेयरपर्सन, मुकेश जैन खरई, लायंस क्लब शिवपुरी हेरिटेज से डॉ.पंकज भास्कर अध्यक्ष, सुनील तिवारी सचिव एवं लायंस क्लब के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

No comments: