---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 17, 2020

पिछोर में एसडीएम की बड़ी कार्यवाही 23 टन चावल किया जप्त!

शिवपुरी- जिले के पिछोर में शासकीय पीडीएस के चावल का अवैध रूप से व्यापार किए जाने की मंशा से उसका काला कारोबार करने का प्रयास किया जा रहा था और इसे लेकर एक गोदाम में पीडीएस का माल भरा हुआ था। जब यह जानकारी पिछोर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर संबंधित व्यापारी से पीडीएस के 23 टन चावल आवंटन एवं उसके भण्डारण व परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे जिस पर व्यापारी द्वारा मांगी गई जानकारी ना मिलने पर मौके पर ही 23 टन चावल को जब्त किया गया और दोषी के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई। 

यह मामला पिछोर में जनचर्चा का विषय बना रहा और इस अवसर पर खाद्य विभाग का अमला भी पहुंचा। बताया गया है कि यह गोदाम पिछोर में निर्मल गुप्ता उर्फ  बंटी गुप्ता का है जो कि मंड्डी व्यापारी के रूप में काम करते है और अपने इस गोदाम में उन्होंने 23 टन चावल जो कि पीडीएस का था वह भण्डारण कर रखा था जिस पर पिछोर एसडीएम ने छापामार  कर कार्यवाही को अंजाम दिया। बताया गया है कि यह जानकारी एसडीएम को किन्हीं सूत्रों ने बताया था कि पिछोर क्षेत्र में एक प्राइवेट गोदाम से पीडीएस का शासकीय चावल ट्रक में लोड होक जा रहा था जिसकी सूचना पर यह कार्यवाही की गई  और स्वयं एसडीएम भी मौके पर पहुंचकर कार्यवाही को अपनी मौजूदगी में पूर्ण कराई।
क्या कहना है-

    यह मामला मेरे संज्ञान में है ऐसा नही होना चाहिए और मैं इसकी जांच करवा लेती हूं।
अनुग्रह पी,
कलेक्टर ,शिवपुरी

No comments:

Post a Comment