---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 16, 2020

गुर्जर समाज विकास समिति की बैठक संपन्न

शिवपुरी। गुर्जर समाज विकास समिति द्वारा कल काली माता मंदिर के पास निज निवास पर छात्रावास निर्माण एवं समाज के अन्य गतिविधियों को लेकर एक साधारण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गुर्जर समाज विकास समिति के नए अध्यक्ष सरवन सिंह मंगरौनी और समिति के सभी  पदाधिकारीगण उपस्थित हुए जिसमें समिति के अध्यक्ष द्वारा नवीन सदस्यों को जोड़ा गया एवं छात्रावास निर्माण हेतु धनराशि एकत्रित करने के लिए समिति के सदस्यों की कमेटियां बनाकर 30 गांवों की जिम्मेदारी एक कमेटी को दी गई है एवं सभी तहसीलों में अध्यक्ष बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया एवं छात्रावास की नींव रखने वाले स्वर्गीय आर.एन.सिंह रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग को भी याद किया गया और उनके द्वारा छात्रावास निर्माण का बीड़ा उठाने के लिए किए गए कार्यों को भी समिति के सदस्यों ने पूरा करने की शपथ ली बैठक के अंत में समिति के सदस्यों द्वारा केरोना के इस संकट से देश को उबारने की प्रार्थना भी की गई एवं समिति के सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन भी किया गया और समिति के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई।

No comments: