---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 7, 2020

पेड़ लगाना सरल लेकिन उनकी देखभाल करना है कठिन: डीआईजी आनंदपाल सिंह निम्बाडिया

आईटीबीपी करैरा परिसर में वन महोत्सव का शुभारंभ, 11 जुलाई तक चलेगा

शिवपुरी/करैरा- करैरा आईटीबीपी सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल द्वारा वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत लगभग दो हजार से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया गया है यह पेड़ अलग-अलग जगह स्कूल, सरकारी परिसर, उप जेल परिसर, आई टी वी पी परिसर, मंदिर परिसर, खेल ग्राउंड आदि  जगह वृक्ष  लगाएं जाएंगे। यह वन महोत्सव 5 जुलाई से 11 जुलाई तक मनाया जाएगा।

 इसमें बेलपत्र, फल, नीम, शीशम, आंवला, हर, बहेरा सभी फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे, उसी क्रम में आज उप जेल परिसर में भी लगभग 300 पेड़ डीआईजी आनंद पाल सिंह निम्बाडिया के सानिध्य में लगाए गए। आनंद पाल सिंह निम्बाडिया ने बताया कि पेड़ लगाना सरल है लेकिन उनकी देखभाल करना कठिन है इसलिए हमने अब पेड़ लगाने के साथ.साथ जिस स्थान पर पेड़ लगाए जाएंगे उस जगह के लिए दो पेड़ मित्र भी नियुक्त किए जाएंगे जिससे पेड़ों की रक्षा नियमित हो सकेगी।

 इस दौरान उप जेल जेलर सुनील शर्मा ने कहा की  पेड़ लगाने में क्वांटिटी नहीं, क्वालिटी पर ध्यान दे दिया जाना चाहिए जिससे जितने पेड़ हम लगाएं उतने पेड़ों की अधिक से अधिक  रक्षा कर सकें उन्होंने आई टी बी पी सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल के अधिकारियों को बहुत.बहुत धन्यवाद दिया जो आज उप जेल परिसर  में वृक्ष लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीआईजी विमलेश आनंद पाल सिंह निम्बाडिया,श्रीमती विमलेश निम्बाडिया, उप जेल जेलर सुनील शर्मा, द्वितीय कमान हरी सिंह, सहायक सेनानी अभियंता अभिषेक कुमार, सहायक सेनानी नारायण सिंह, सहायक सेनानी सीताराम, निरीक्षक लखन लाल साहू सहित एक सैकड़ा से अधिक जवान शामिल हुए।

No comments: