Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 2, 2020

भारत-चाईना बॉर्डर पर हुए शहीदों को याद करते हुए नवीन सेवा कार्यकाल की शुरूआत


लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष राकेश जैन, सचिव सौरभ सांखला ने संभाला पदभार

शिवपुरी-सदैव से मानव सेवा के लिए समर्पित रहने वाली समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत देश उन वीर सपूतों को याद करते हुए की गई जो बीते कुछ दिनों पूर्व भारत-चाईन बॉर्डर पर तैनात ग्लवान घाटी में शहीद हो गए। 

इन शहीदों को स्मररण करते हुए लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के नवीन अध्यक्ष राकेश जैन (प्रेमस्वीट्स), सचिव सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल सहित लायनेस क्लब साउथ की नवीन अध्यक्षा श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष श्रीमती आनंदिता गांधी ने सेवा कार्यकाल 2020-21 के लिए  पदभार ग्रहण किया। स्थानीय तात्याटोपे समाधि स्थल पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा से अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रान्तपाल(2019-20)लायन अशोक ठाकुर, रीजन चेयरपर्सन लायन डॉक्टर शैलेन्द्र गुप्ता, जोन चेयरपर्सन एड.पारस जैन के विशेष अतिथिय में मौजूद रहे।

सेवा कार्यकाल की इस शुरूआती पल में सर्वप्रथम सभी लायनसाथियों ने तात्याटोपे समाधि स्थल पर पुष्पमाला एवं पुष्प अर्पित करते हुए वहां कैण्डल जलाए और शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को याद किया। इस अवसर पर डॉक्टर्स डे होने के चलते यहां कार्यक्रम में ही डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ.प्रदीप विश्वास का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। यह सेवा कार्य 1 जुलाई से नवीन सेवा सत्र का शुभारंभ सभी लायनसाथियों के सहयोग से माँ भारती के वीर सपूत, अमर शहीदों को नमन करते हुए हुआ, जिसमें भारत चाइना बॉर्डर पर शहीद अमर सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवम हमारे जीवन को सुरक्षित करने के लिए स्वयं के प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को याद किया गया। 

इस अवसर पर समस्त लायन्स व लायनेस साथी मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम में सहभागिता की और नवीन टीम को बधाई शुभकामनाऐं देते हुए साथ मिलकर कार्य करने पर सहमति प्रदान की। इस दौरान लायन्स क्लब साउथ में तीन नए मेंबर्स का आगमन हुआ जिसमें दीपेश-प्रीति अग्रवाल निष्का सेल्स, मनीष-तरन अग्रवाल मंगल मसाले, व पवन-नीतू गुप्ता शामिल हुए। इसके साथ इस कार्यक्रम में लॉयनेस मेंबर्स लॉयनेस ऋ तु गोयल, नीलम बिसानी, रुचि जैन, सुषमा गोयल, सुरेखा बिसानी, निमिता विश्वास, लायन मेंबर पी.डी.सिंघल, विवेक अग्रवाल, सुनील बिसानी, संजीव जैन माणिक, गंगाधर गोयल, रविन्द्र गोयल, आलोक गुप्ता, पवन शर्मा गीता पब्लिक स्कूल, राजेन्द्र शिवहरे, रवि कुमार गोयल, नरेंद्र जैन भोला आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment