शिवपुरी- कहते है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती लेकिन प्रतिभा को यदि समय और अवसर मिले तो वह अपने प्रतिभावान होने का प्रमाण भी प्रदान करती है कुछ इसी तरह की अनूठी प्रतिभा एक ग्राम गूगरीपुरा के नव युवक जितेन्द्र कुशवाह में नजर आई जो ग्राम में रहकर अपनी तंगहाली के जीवन व्यतीत कर रहा था
तभी शहर के पंचायत विभाग से सेवानिवृत्त हुए आर.पी.गुप्ता सपत्निक श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता के साथ एक बार गूगरीपुरा ग्राम गए हुए थे जहां इस बच्चे देखा तो वह स्वत: इसकी ओर आकर्षित हुए और इस बाल को लेकर ग्राम से शिवपुरी शहर ले आए। यहां आर.पी.गुप्ता परिवार के संरक्षण में आज इस बालक ने कक्षा 10वीं में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होकर तीन विषयों में विशेष दक्षता हासिल की है जिसमें अंग्रेजी, विज्ञान और संस्कृत विषय शामिल रहा जिसमें 100 में क्रमश: 76 अंक अग्रेजी, 77 अंक संस्कृतत व 76 अंक विज्ञान में हासिल किए इस तरह कुल 400 अंकों में से 288 अंक प्राप्त करते हुए जितेन्द्र कुशवाह ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
वहीं इस बच्चे की प्रतिभा को देखते हुए इसकी शिक्षा का नि:शुल्क शिक्षा का पूरा भार आई.पी.एस. स्कूल के संचालक ओमप्रकाश कुशवाह ने वहन किया जिन्होंने अपने विद्यालय में प्रवेश देकर नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं यही अति निर्धन परिवार का बच्चा जिसे जीतू कहते हैं यहां पर श्री प्रकाश गुप्ता जी के घर पर रहकर नित्य स्कूल जाता है और मेहनत करके आज प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ है जो स्वयं बधाई का पात्र है इस बच्चे ने परिवार के निर्धनता को बाधा नहीं बनने दिया क्योंकि यह बालक ग्राम गूगरीपूरा तहसील शिवपुरी का होकर अत्यधिक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है।
तभी शहर के पंचायत विभाग से सेवानिवृत्त हुए आर.पी.गुप्ता सपत्निक श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता के साथ एक बार गूगरीपुरा ग्राम गए हुए थे जहां इस बच्चे देखा तो वह स्वत: इसकी ओर आकर्षित हुए और इस बाल को लेकर ग्राम से शिवपुरी शहर ले आए। यहां आर.पी.गुप्ता परिवार के संरक्षण में आज इस बालक ने कक्षा 10वीं में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होकर तीन विषयों में विशेष दक्षता हासिल की है जिसमें अंग्रेजी, विज्ञान और संस्कृत विषय शामिल रहा जिसमें 100 में क्रमश: 76 अंक अग्रेजी, 77 अंक संस्कृतत व 76 अंक विज्ञान में हासिल किए इस तरह कुल 400 अंकों में से 288 अंक प्राप्त करते हुए जितेन्द्र कुशवाह ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
वहीं इस बच्चे की प्रतिभा को देखते हुए इसकी शिक्षा का नि:शुल्क शिक्षा का पूरा भार आई.पी.एस. स्कूल के संचालक ओमप्रकाश कुशवाह ने वहन किया जिन्होंने अपने विद्यालय में प्रवेश देकर नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं यही अति निर्धन परिवार का बच्चा जिसे जीतू कहते हैं यहां पर श्री प्रकाश गुप्ता जी के घर पर रहकर नित्य स्कूल जाता है और मेहनत करके आज प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ है जो स्वयं बधाई का पात्र है इस बच्चे ने परिवार के निर्धनता को बाधा नहीं बनने दिया क्योंकि यह बालक ग्राम गूगरीपूरा तहसील शिवपुरी का होकर अत्यधिक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है।

No comments:
Post a Comment