Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 4, 2020

कोरोना के प्रभाव को देखते हुए घर-घर मनाया जाएगा गुरूपूर्णिमा महोत्सव


मंदिरों पर होने वाले कार्यक्रम हुए स्थगित

शिवपुरी-गुरूपूर्णिमा महोत्सव का पर्व भी इस बार कोरोना काल के कारण प्रभावित हुआ और अधिकांश सभी मंदिरों पर आयोजित होने वाले गुरूपूजन कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। इसी क्रम में सतन बाड़ा खेरे वाले हनुमानजी ब्रह्मलीन सन्त श्री भेरौदास जी सरकार के आश्रम पर इस बार गुरु पूर्णिमा उत्सव नही मनाया जाएगा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस बार खेरे वाले हनुमानजी सतन बाडा आश्रम पर इस बार गुरु पूर्णिमा उत्सव नही मनाया जायेगा। जो भी भक्त दर्शन इत्यादि को आते है वो इस बार अपने घरों में ही गुरु की पूजा करके गुरु पूर्णिमा उत्सव मनावे। मंदिर के वर्तमान महंत ओर महाराज जी ेचरण सेवक कमल दास जी बाबा से चर्चा की गई उसमे उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों से चर्चा उपरान्त ओर शासन के आदेशानुसार  वर्तमान महामारी के कारण इस बार भीड़, उत्सव भण्डारे पूर्ण रूप से निषेध है। सभी भक्त, शिष्य मंडल शासन के निर्देशों का पालन करे। इसी प्रकार का आग्रह अन्य मंदिरों के प्रबंधकों द्वारा किया गया है कि सभी श्रद्धालुजन गुरूपूर्णिमा महोत्सव का पर्व अपने-अपने घरों पर ही पूजा-अर्चना कर करें।

No comments:

Post a Comment