---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 23, 2020

पूर्व नपं अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ली भाजपा की सदस्यता

शिवपुरी/कोलारस। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सिंधिया समर्थक रविंद्र शिवहरे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा मे जाते ही कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। अब शनिवार को उन्होंने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ग्वालियर में हुए सदस्यता अभियान में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष फूलबाग मैदान ग्वालियर में सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार से यहां तीन दिवसीय सदस्यता अभियान का आयोजन किया है। भाजपा का दावा है कि इस अभियान में ग्वालियर.चंबल क्षेत्र के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होंगे। खास बात यह है कि जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें से 16 सीटें ग्वालियर.चंबल क्षेत्र में हैं।


शिवहरे के साथ अन्य सिंधिया निष्ठ नेता भी हुए शामिल

मार्च माह में सिंधिया समर्थक विधायकों के समर्थन वापस लिए जाने से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी। ग्वालियर में सिंधिया राजघराने के वंशज ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार ग्वालियर आने पर कोलारस से उनके बैनरों और पोस्टरों, झंडों से सजाया गया और अपने साथ सेक ड़ो लोगों का काफिला लेकर रविंद्र शिवहरे ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होंने उनके साथ गए सैकड़ों लोगों के काफिले ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कोलारस के कई पुराने सिंधिया निष्ठ भी ग्वालियर पहुंचे जिसमें गोलू रुद्राक्ष गौड़, गुड्डा राव, ओपी भार्गव, भरत सिंह चौहान, दीपक भार्गव, बृजकिशोर शिवहरे सहित सैकड़ों की तादात में लोग सदस्यता अभियान में शामिल हुए।

No comments: