---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 17, 2020

पत्नि का अपहरण कर जमीन भी की कब्जे में, कार्यवाही की मांग

शिवपुरी-जिले के बदरवास में बीती करीब 10 वर्ष पूर्व फरियादी की पत्नि का जबरन बदरवास के ही एक व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया और उससे उसके दो पुत्र हुए जिन्होंने मिलकर फरियादी की पत्नि का अपहरण करने के बाद अब उसकी जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। इस मामले को लेकर फरियादी एसपी के पास पहुंचा और इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भी की जिस पर सीएम कार्यालय से भी एक चिठ्ठी आई उसे फरियादी ने नहीं खुला क्योंकि वह एसपी के नाम आई थी। यहां फरियादी द्वारा मामले में न्याय की मांग एसपी से की गई है।

फरियादी मुंशीलाल पुत्र स्व.जगन्नाथ यादव निवासी ग्राम साडऱ तह.बदरवास जिला शिवपुरी ने बताया कि बीते 10 वर्ष पूर्व उसकी पत्नि कबूला बाई का ग्राम के ही एक व्यक्ति पहलवान सिंह गुर्जर द्वारा कर लिया गया था जिससे उसके दो पुत्र गोलू व संजू हुए और अब यह पुत्र सहित उसका पिता पहलवान ने मिलकर फरियादी मुंशीलाल की कृषि भूमि सर्वे क्रं.272 रकवा 1.200 हैक्टेयर जो कि ग्राम साडऱ तह.बदरवास की ग्राम पंचायत चंदौरिया में स्थित है पर नाजायज कब्जा भी उक्त लोगों द्वारा जबरन कर लिया गया है। इस मामले को लेकर फरियादी मुंशीलाल ने थाना बदवास में 5 बार शिकयत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और इस मामले को लेकर वह एसपी कार्यालय भी पहुंचा वहां भी कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई ना होने के बाद सीएम कार्यालय में की गई, जहां से एक चिठ्ठी एसपी के नाम आई, इस चिठ्ठी को लेकर न्याय की आस लगाते हुए फरियादी मुंशीलाल सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचा और इस मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए स्वयं के स्वामित्व की भूमि दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

No comments: