शहर के मध्य एबी रोड़ पर पिकनिक बेकरी के नवीन प्रतिष्ठान का हुआ भव्य शुभारंभशिवपुरी- जब भी कोई खान-पान के मामले में फास्टफूड को लेकर पूरे देश प्रदेश में कहीं बात आती है तो उसमें निश्चित रूप से पिकनिक बेकरी के उत्पादों का नाम सबसे अग्रिम पंक्ति में आता है वह इसलिए कि यहां पिकनिक बेकरी के द्वारा अपने नए-नए प्रयोगों और नई-नई तकनीकियों व वैरायटियों की खासियत ना केवल शिवपुरी बल्कि पूरे देश और प्रदेश तक में है यही कारण है कि शिवपुरी को प्रदेश और देश में एक नई पहचान पिकनिक बेकरी से मिल रही है, निश्चित रूप से आत्मनिर्भर भारत हो या स्वावलंबन जैसे कार्य इन सभी में इस नवीन प्रतिष्ठान का भी अग्रणीय योगदान है जहां सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है तो वहीं वर्तमान दौर में बेकरी के उत्पादों को भी नई पहचान मिल रही है।
पिकनिक बेकरी के माध्यम से शिवपुरी को प्रदेश और देश के पटल पर यह पहचान दिलाने का अनुकरणीय प्रेरक उद्बोधन दिया शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने जो स्थानीय एबी रोड़ स्थित शगुन वाटिका के समीप नव निर्मित पिकनिक बेकरी के नवीन प्रतिष्ठान का फीता काटते हुए शुभारंभ कर रहे थें। इस अवसर पर पिकनिक बेकरी परिवार के प्रबंधक अजय गुप्ता, संचालक सचिन गुप्ता व राहुल गुप्ता एवं परिजन पत्नि श्रीमती खुशबू सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे जिन्होंने सर्वप्रथम शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र जैन का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस शुभारंभ कार्यक्रम में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश कुशवाह भी पहुंचे जिनका पिकनिक बेकरी परिवार के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। इस दौरान समाजसेवी व कल्पना बस टे्रवल्स के संचालक हिमांशु अद्या, प्रणय शर्मा, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद गौरव सिंघल, घनश्याम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं पत्रकार बन्धु इस शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी ने यहां आयोजित स्नेहभोज में भाग लेकर भोजन ग्रहण किया।


.jpeg)

.jpeg)

No comments:
Post a Comment