जनपद संघ अध्यक्ष अरविंद वर्मा दुल्हारा अधिवक्ता हाईकोर्ट ने जताई आपत्ति, बोले- नगर के आसपास हो नवीन जनपद पंचायत का निर्माणशिवपुरी/पोहरी-पोहरी जनपद पंचायत के सभागार में सोमवार दोपहर साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष रामकली आदिवासी, जनपद संघ अध्यक्ष अरविंद वर्मा दुल्हारा अधिवक्ता उच्च न्यायालय, जनपद उपाध्यक्ष मन्नालाल रावत,जनपद सीईओ रामपाल बघेल सहित समस्त जनपद सदस्य अनुभाग के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जहाँ बैठक में सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में 15वें वित्त आयोग की योजना की समीक्षा की गई, पीएम जनमन आवास योजना पर विस्तृत चर्चा की गई, समितियां के अध्यक्षों की बैठकों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में जनपद संघ अध्यक्ष अधिवक्ता उच्च न्यायालय अरविंद वर्मा दुलारा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पोहरी के चौमुखी विकास में इन दिनों प्रशासन का रोड़ा बना हुआ है विभिन्न विभागों की बिल्डिंगों का निर्माण शिवपुरी रोड पर कराया जा रहा है आगामी दिनों में जनपद पंचायत पोहरी की नवीन बिल्डिंग का निर्माण होना है जिसे प्रशासन द्वारा शहर से दूर शिवपुरी रोड पर चिन्हाकिंत किया जा रहा है। शहर के बैराड़ रोड व श्योपुर रोड पर भी शासकीय जमीन मौजूद है, बावजूद प्रशासन इस और ध्यान आकर्षित नहीं कर रहा है। जनपद संघ अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से सभी ने इस बार जनपद पंचायत की नवीन बिल्डिंग का कार्य श्योपुर रोड या बैराढ़ रोड पर कराये जाने की सहमति दर्ज करायी है जिससे पोहरी का चौमुखी विकास हो।

No comments:
Post a Comment