---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 23, 2025

शिवपुरी के कुराश खिलाडिय़ों ने शालैय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते पदक


शिवपुरी-
बीती 16 से 20 दिसम्बर 2025 तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के सांरगपुर में 79वीं शालैय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले से 6 बालक/बालिका खिलाडिय़ों ने म.प्र. के दल में शामिल होकर म.प्र. का प्रतिनिधित्व करते हुए 02 स्वर्ण, 01 रजत पदक अर्जित किया। पदक प्राप्त खिलाड़ी स्वर्ण पदक 35 किग्रा. में अरमान खान, 45 किग्रा. लक्ष्य चौहान ने रजत पदक, बंष गौर ने प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में श्री शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ. के. के. खरे, ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में विभिन्न खेलों को प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कई खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित कर जिले का नाम रोशन कर रहे है। खेल परिसर में संचालित जूडो प्रशिक्षण केन्द्र के साथ-साथ कुराश का भी प्रशिक्षण प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में कई खिलाडिय़ों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर खेल में प्रतिनिधित्व करते हुए कई पदक अर्जित किये। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जिले के विभिन्न खेलों में रूची रखने वाले खिलाडयि़ों से अपील की है कि वह श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में उपलब्ध विभिन्न खेल अधोसंरचना का उपयोग खिलाड़ी कर अपना भी भविष्य खेलों के क्षेत्रों में बना सकते है।

No comments: