---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 23, 2025

स्व.जयकिशन शर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : खनियांधाना को हराकर थ्री स्टार पहुंची सेमीफाइनल में


कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव सहित सांसद प्रतिनिधि ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का हौंसला

शिवपुरी-शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में आयोजित स्व.जयकिशन शर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरे दिन का पहला मैच शुभारंभ करने के लिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, पूर्व विधायक करैरा प्रागीलाल जाटव, समाजसेवी अवधेश शिवहरे, रन्नौद से ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस विजय रघुवंशी, संजय चतुर्वेदी शामिल हुए जिनका माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और प्रथम खेले जाने वाले मैच के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इसके साथ ही प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा पूर्व नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, कपिल मोटर्स के संचालक कपिल गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष  जसमंत जाटव ने कहा कि क्रिकेट मैच इन दिनों युवा खिलाडिय़ों का प्रमुख खेल बन गया हैं। इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी मंच का संचालन किया और कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक के.बी.शर्मा लालू शर्मा के कार्यों को सराहा कि वह अपने पूज्य पिता की स्मृतियों को क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यमसे लगातार संजो रहे है।

मुकाबले में ब्रेसमेंट हीट के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें खनियांधाने ने बल्लेबाजी करते हुए मोहित झा ने 35 गेंदों पर शानदार 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 सिक्स लगाकर रिकॉर्ड कायम किया, इसके साथ ही आदित्य और कपिल ने 29 और 26 रनों की पारी खेली और 170 रनों का लक्ष्य दिया। ब्रेसमेनहीट की ओर से गेंदबाजी करते हुए बलराम ने दो विकेट व सतेन्द्र और दीपक ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। जवाब में उतरी ब्रेसमेट हीट की टीम महज 134 रन ही बना सकी। जिसमें छोटू अवस्थी ने 35 रनों का योगदान दिया और कोई भी बल्लेबाज कुछ भी खास नहीं कर सके और खनियांधाना ने यह मुकाबला 36 रनों से जीत लिया। दूसरा मुकाबला खनियांधाना और थ्री स्टार के बीच टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें थ्री स्टार के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने निर्णय लिया। जिसमें थ्री स्टार की ओर से अभिनाष ने 65 और राज ने 47 रनों की पारी खेली और जीत के लिए खनियांधाने को 128 रनों का लक्ष्य दिया।

खनियांधाना की ओर से गेंदबाजी करते हुए एक मात्र गेंदबाज मोहित ने दो सफलताऐं प्राप्त  की। 128 रनों का पीछा करने उतरी खनियांधाने की टीम की ओर से आदित्य ने 28 और मोहित झा ने 16 रनों की पारी खेली और पूरी टीम 98 रनों पर सिमट गई और यह मुकाबला थ्री स्टार ने 29 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले मैच के मैन ऑफ दी मैच का पुरूस्कार खनियांधाना के मोहित झा 100 रन बनाने पर व दूसरे मैच के मैन ऑफ दी मैच का पुरूस्कार मोहित धनावत को दो विकेट लेने पर व शानदार 4 कैच पकडऩे पर दिया गया। मैच के एम्पायर रमन टोरिया, अमन मुदगल, स्कॉरर दीपक सोनी, भानू मांझी एवं ब्लॉक कॉर्डिनेर्टर खेल विभाग कमल सिंह बाथम शेरा व गिरीश मिश्रा मामा द्वारा संचालन किया गया।

No comments: