सिर्फ 50 सायकल चालक होंगे शामिल
शिवपुरी। इस समय दुनिया मे इम्युनिटी की बहुत चर्चा हो रही है। इस बात को ध्यान में रख कर्णओमकार इवेंट एंड सर्विसेज द्वारा 1 अक्टूबर 2020 को सायकल रैली का आयोजन इम्युनिटी पावर के प्रति जागरूकता ब?ाने को किया जा रहा है। जिला प्रशासन व पुलिस के गाइडलाइन के अनुसार रैली में 50 सायकल की अनुमति होगी सभी शारीरिक दूरी व मास्क पहनकर ही रैली में शामिल होंगे।
महामारी का असर बृद्ध जनो में ज्यादा देखा गया है अत: अंतराष्ट्रीय बृद्ध दिवस पर ओमकार इवेंट के द्वारा बृद्ध जन में इम्युनिटी जागरूकता बढ़ाने हेतु इस रैली का आयोजन किया जा रहा है।सायकल मैराथन के नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन व विवरण चाय सुट्टा बार, कैरियर ग्लो, शुभम कनस्ट्रुक्शन, आयुर अमृत हर्बल टी, डी.डी.एम.हॉस्पिटल, एमपी 33 कैफे राठी एंड सन्स, व वीरा फाइट क्लब से प्राप्त की जा सकती है। सिर्फ 50 प्रतिभागियों को ही रैली में शामिल होने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गयी है। अत: नि:शुल्क पंजीयन द्वारा 30 सितम्बर तक टैग नम्बरध्विव नम्बर ले सकते है। रैली में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, उपहारों के साथ कॉम्पलिमेंट फूड भी उपलब्ध होगा। सायकल रैली का यह माग Óगाँधी पार्क से प्रस्थान कर अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड., माधवचौक, गुरुद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड, अस्पताल चौराहा होते हुए गाँधी पार्क पहुंचेगा जहां विश्राम समापन होगा।

No comments:
Post a Comment