दुनिया के पहले वास्तुकर थे भगवान विश्वकर्मा : अखलाक खानशिवपुरी-जिले की रेडिऐन्ट एवं न्यूरेडिऐन्ट आई.टी.आई.में भगवान विश्वकर्मा की जयंति सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गरिमामय तरीके से मनाई गयी। कार्यक्रम में सर्व प्रथम संस्था के समस्त स्टाफ द्वारा विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा का माल्यार्पण कर पूजन किया गया एवं तत्पश्चात् इलैक्ट्रीश्यिन, फिटर व कम्प्यूटर लैब में स्थित समस्त मशीनों की पूजा की गई। इस अवसर पर कौशल से कैरियर विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के संचालक शाहिद खान द्वारा नवयुवकों को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त व अपनी आई.टी.आई के विद्यार्थियों को विश्वकर्मा जी के समान कुशल कारीगर बनाने की बात कही व प्राचार्य डॉ. खुशी खान ने छात्रों को तकनीकी ज्ञान हासिल कर रोजगार प्राप्त करने की बात कही वही रेडिऐन्ट ग्रुप के प्रबंधक अखलाक खान ने भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान विश्वकर्मा दुनिया के पहले वास्तुकार एवं इंजीनीयर थे आपने आदिकाल में इन्द्रपुरी, यमपुरी, सुदामापुरी, कुबेरपुरी आदि का निर्माण किया, आपके द्वारा पुष्पक विमान का भी निर्माण किया गया सभी धर्मग्रंथों में भगवान विश्वकर्मा के निर्माणकला की चर्चा की गई है। इस अवसर पर संस्था के कृष्णमुरारी शर्मा, बलराम शर्मा, वेदप्रकाश यादव, पूनमगुप्ता, सुरेश श्रीवास्वत, सलोनी झा, सुभाष बाकले, प्रदीप खरे, नरेश गोलिया, जीवन लाल शाक्य, महेन्द्र लोधी, स्वेता मैडम, मुस्कान रघुवंशी, अंशुल राठौर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
दुनिया के पहले वास्तुकर थे भगवान विश्वकर्मा : अखलाक खानशिवपुरी-जिले की रेडिऐन्ट एवं न्यूरेडिऐन्ट आई.टी.आई.में भगवान विश्वकर्मा की जयंति सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गरिमामय तरीके से मनाई गयी। कार्यक्रम में सर्व प्रथम संस्था के समस्त स्टाफ द्वारा विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा का माल्यार्पण कर पूजन किया गया एवं तत्पश्चात् इलैक्ट्रीश्यिन, फिटर व कम्प्यूटर लैब में स्थित समस्त मशीनों की पूजा की गई। इस अवसर पर कौशल से कैरियर विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के संचालक शाहिद खान द्वारा नवयुवकों को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त व अपनी आई.टी.आई के विद्यार्थियों को विश्वकर्मा जी के समान कुशल कारीगर बनाने की बात कही व प्राचार्य डॉ. खुशी खान ने छात्रों को तकनीकी ज्ञान हासिल कर रोजगार प्राप्त करने की बात कही वही रेडिऐन्ट ग्रुप के प्रबंधक अखलाक खान ने भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान विश्वकर्मा दुनिया के पहले वास्तुकार एवं इंजीनीयर थे आपने आदिकाल में इन्द्रपुरी, यमपुरी, सुदामापुरी, कुबेरपुरी आदि का निर्माण किया, आपके द्वारा पुष्पक विमान का भी निर्माण किया गया सभी धर्मग्रंथों में भगवान विश्वकर्मा के निर्माणकला की चर्चा की गई है। इस अवसर पर संस्था के कृष्णमुरारी शर्मा, बलराम शर्मा, वेदप्रकाश यादव, पूनमगुप्ता, सुरेश श्रीवास्वत, सलोनी झा, सुभाष बाकले, प्रदीप खरे, नरेश गोलिया, जीवन लाल शाक्य, महेन्द्र लोधी, स्वेता मैडम, मुस्कान रघुवंशी, अंशुल राठौर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment