आगामी समय में होने वाले चुनावों को लेकर पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षणशिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में निर्भया प्रभारी गायत्री इटौरिया द्वारा आगामी समय में उप चुनाव में पुलिसकर्मियों को उनकी जिम्मेदारी को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस लाईन स्थित हॉल में प्रदाया किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण प्रदान कर रही निर्भया प्रभारी गायत्री इटौरिया ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना आवश्यक है ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की त्रुटि चुनाव के दौरान ना हो, इसे लेकर यदि कोई शंका या समस्या हो तो अवश्य जानकारी प्राप्त करें और उसका समाधान हासिल कर चुनाव में अपनी मुस्तैदी से ड्यूटी दें।
उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले की विधानसभा करैरा और पोहरी में होने वाले उप चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना हमारे लिए एक चुनौती है और इस चुनौती को अपने दायित्वों को पूर्ण करते हुए प्राप्त करना है। चुनाव आयोग के जारी निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और उसका अनुपालन हो इसका विशेष ध्यान रखें अन्यथा पुलिसकर्मी भी कार्यवाही की जद में आ सकते है इसलिए किसी भी तरह की चुनाव में ड्यूटी को लेकर कोई गलती ना हो इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
इस अवसर पर कई पुलिसकर्मियों ने अपनी परेशानी व समस्याओं को बताया जिनका मौके पर ही प्रशिक्षण प्रदान करते हुए गायत्री इटौरिया द्वारा निदान किया गया। इसके साथ ही पुलिसकर्मीयों के लिए कोरेाना काल में उप चुनाव में बेहतर ड्यूटी किस तरह से निभाना है इसका भी ध्यान रखें, मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंस व सेेनेटाईज की व्यवस्था करके रखें और सावधानी जरूर बरतें ताकि आप स्वयं भी इस कोरोना जैसी महामारी से अपना बचाव कर सकें और अन्य लेागों को भी प्रशिक्षण प्रदान कर सकें।

No comments:
Post a Comment