शिवपुरी- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला शिवपुरी के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भाजयुमो द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर की शुरूआत करते हुए स्वयं जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने रक्तदान किया और उनके साथ अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भी रक्तदान शिविर में भाग लिया गया।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में जिला शिवपुरी में युवाओं के द्वारा राष्ट्र की महत्वपूर्ण अहम भूमिका में अपने रक्तदान कर किया। युवाओं से भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने यह आवान किया कि जब जब शिवपुरी जिला चिकित्सालय में या समीपस्थ किसी भी चिकित्सालय में किसी असहाय गरीब निर्धन अति बीमार जिसको रक्त की आवश्यकता है उसकी तुरंत सहायता करने के लिए युवा कार्यकर्ताओं की एक लंबी श्रृंखला है जिन सबसे समय-समय पर रक्तदान का आयोजन कराते रहते हैं।
इस अवसर पर कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य में एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में नगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर युवा टीम के द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें जिले की ओर से विधायक प्रतिनिधि भागीरथ और युवाओं से जिले की ओर से जिला मंत्री प्रतीक शर्मा, ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष भाई जितेंद्र गुर्जर, नगर के उपाध्यक्ष दीपक राठौर, सागर यादव, नगर के महामंत्री हिमांशु अग्रवाल, छोटे गुर्जर, प्रतीक शिवाजी, मोहित गोयल, दीपक केवट, इंद्रजीत गुर्जर, जितेंद्र, मनीष राठौर, छोटे सिंह गुर्जर, मि_ू जाटव, कुलदीप सिंह और हर्ष यादव, विशाल सोनी, संजय शर्मा, मोहित गोयल, सागर यादव, भास्कर राठौर आदि कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मोदी जी को शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश भी दिया आगामी समय में सेवा सप्ताह के रूप में निरंतर सेवा कार्य के रूप में चलता रहेगा, हम सब सेवा कार्य अपनी ओर से करते रहेंगे ऐसा भाजयुमो जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने सब को संकल्प दिलाया।

No comments:
Post a Comment