---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 16, 2020

सात दिनों तक चला जेसीआई डायमिक का सेवा सप्ताह संपन्न


सेवा सप्ताह में सहयोग प्रदान करने वालों को किया पुरूस्कृत

शिवपुरी-विगत एक सप्ताह से चल रहे जेसीआई शिवपुरी के डायमिक का सेवा सप्ताह संस्था के सहयोगीयों के प्रति सहयोग की भावना से किए गए कार्येां के चलते पुरूस्कार प्रदान करते हुए किया गया। इस समापन कार्यक्रम में उपस्थित जेसीआई शिवपुरी डायमिक अध्यक्षा डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे व सचिव श्रीमती शशि शर्मा ने बताया कि सात दिनों तक लगातार सेवा कार्येां के चलते आमजन को जल संरक्षण, पृथ्वी संरक्षण, पौधरोपण, आत्मनिर्भर बनाए जाने सहित अनेकों बिन्दुृओं पर कार्य किए गए और इन्हीं सेवा कार्यों को और भी आगे बढ़ाने के लिए अनेकों कार्य किए जाऐंगें, \

कोरोना काल में सभी जेसीआई पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर इस सेवा सप्ताह को सफल बनाया उन सभी जेसी के प्रति जेसीआई डायनमिक संस्था आभार प्रदर्शन करती है और विश्वास दिलाते है कि यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगें जिसमें जेसीआई के अलावा अन्य संस्था व महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा ताकि जेसी परिवार बढ़ सके और संगठित होकर पीडि़त मानवता की सेवा कर सके। इस सेवा कार्य में जेसी श्रीमती विभा रघुवंशी, श्रीमती पूजा चानना, श्रीमती ज्योति त्रिवेदी, श्रीमती मीनू दुबे, श्रीमती किरण उप्पल, श्रीमती सीमा शिवहरे, श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती नम्रता गौतम, श्रीमती पूजा सक्सैना व श्रीमती सारिका रघुवंशी व श्रीमती साधना शर्मा आदि शामिल रहीं।

No comments: