शिवपुरी- समाजसेवा और कोरोना काल के हालातों में जनसेवा का कार्य कर गौसेवा करने वाले शहर के युवा समाजसेवी भास्कर राठौर के सेवा कार्येां को देखते हुए शहर के समाजसेवी पंकज शर्मा द्वारा अपने पिता की स्मृति में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में पंकज शर्मा द्वारा सेवाभावी अन्य व्यक्तित्व जिसमें मदद बैंक के सेवादार बृजेश सिंह तोमर, रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले कुक्कू भाई का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया गया और इनके कार्यों की हौसंला अफजाई कर अन्य लोगों से प्रेरणा लेने का आह्नन भी किया।
इस कार्यक्रम में कोरोना काल में शिवपुरी शहर के युवा समाजसेवी भास्कर राठौर ने शहर में गौ सेवा, गरीबों को वस्त्र बितरण, शिवपुरी को ग्रीन शिवपुरी बनाने के उद्देश्य से पौधा रोपण कर समाज सेवा के कार्यों को सराहा गया और इन्हीं सेवा कार्यों के चलते समाजसेवी पंकज शर्मा ने भास्कर राठौर सहित अन्य सेवाभावियों का सम्मान किया। वहीं अपने सम्मान पर उत्साहित युवा समाजसेवी भास्कर राठौर ने कहा कि यह सम्मान अकेले मेरा नही है बल्कि मेरी पूरी टीम का सम्मान है और में यह सम्मान पूरी टीम को समर्पित करता हूँ। इस मौके पर मदद बैंक के प्रमुख सेवादार ब्रजेश सिंह तोमर, कुकू भाई एवम् युवा भास्कर राठौर पूरी टीम उपस्थित रही।

No comments:
Post a Comment