---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 21, 2020

इस बार दूसरों दलों से आए नेताओं को सपाक्स पार्टी से नहीं मिलेगा टिकिट : हीरालाल त्रिवेदी

 



सपाक्स पार्टी ने प्रेसवार्ता आयेाजित कर की घोषणा, 28 उप चुनावों पर लड़ेगी सपाक्स पार्टी


शिवपुरी- सपाक्स पार्टी हमेशा सर्वहारा वर्ग के हितों की लड़ाई को लड़ती है और यही कारण है कि यूं तो कोरोना काल में चुनाव नहीं होना चाहिए लेकिन यदि चुनाव होते है तो सपाक्स पार्टी चुनाव जरूर लड़ेगी, हालांकि इस बार दूसरों दलों से आए नेताओं को सपाक्स पार्टी टिकिट नहीं देगी, उसे पार्टी में शामिल जरूर किया जाएगा क्योंकि वह हमारी विचारधारा से सहमत है, इसके साथ ही सपाक्स पार्टी भी संपूर्ण प्रदेश की 28 उप चुनाव वाली सीटों पर पुरजोर ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और इस बार हम कम से 2-3 सीटों पर विजय जरूर प्राप्त करेंगें। उक्त बात कही सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने जो स्थानीय होटल हैप्पीनेस में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आर.के.मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शुक्ला, प्रदेश सचिव विनोद रघुवंशी, जिला संयोजक महेन्द्र दुबे, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सोलंकी, महेन्द्र कुमार जैन, सूरज जैन, हरीशंकर दुबे, एस के पटेरिया, राजेश शाक्य एडवोकेट, भूपेन्द्र भटनागर, भजन सिंह बैस, उदयभान सिंह परिहार, निकेत चौहान सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोरोना काल में चुनाव नहीं कराने को लेकर 23 को होगा विधानसभा का घेराव

इस दौरान सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान हालातों में कोरोना का प्रभाव अधिक है और प्रदेश में भी लाखों की संख्या में मरीज सामने आ चुके है इन हालातो में सपाक्स पार्टी आगामी 23 सितम्बर को विधानसभा का घेराव कर आगामी समय में होने वाले उप चुनावों पर रोक लगाने की मांग करेंगी। बाबजूद इसके यदि चुनाव होते हैं तब इस प्रश्र के जबाब में सपाक्स पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने कहा कि उप चुनाव होने की स्थिति में सपाक्स पार्टी भी चुनाव लड़ेगी, हालांकि हम चुनाव नहीं कराने की मांग करेंगें बाबजूद इसके यदि चुनाव होते है तो सपाक्स पार्टी भी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिवपुरी जिले में करैरा और पोहरी में सपाक्स पार्टी के प्रत्याशी के बारे में उन्होंने कहा कि करैरा से दो आवेदन जबकि पोहरी से 3 आवेदन पार्टी को मिले है जो पार्टी की नीति से अवगत होकर सपाक्स पार्टी से चुनाव लडऩा चाहते है। ऐेसे उम्मीदवारों पर पार्टी विचार करेगी।

2018 की भूल अब नहीं करेगी सपाक्स पार्टी

प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि वर्ष 2018 के आम चुनाव में हुई भूल को अब सपाक्स पार्टी पुन: नहीं दोहराएगी। वह इसलिए क्योंकि सपाक्स पार्टी के जो भी प्रत्याशी थे वह चुनाव लडऩे के बाद अन्य दलों में शामिल हो गए। ऐसे में इन हालातों को देखते हुए अब वर्ष 2020 में होने वाले उप चुनाव में ऐसे किसी भी व्यक्ति को प्रत्याशी को टिकिट नहीं देगी जो दूसरों दलों से आया है हालांकि वह सपाक्स पार्टी की नीतियों को मानें और उसे समझें तो वह सपाक्स पार्टी में शामिल हो सकता है लेकिन उसे टिकिट देना ना देना पार्टी का अपना निर्णय है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि वर्ष 2018 के बाद अब 2020 में किसी भी बाहरी दल के व्यक्ति को सपाक्स पार्टी से टिकिट मिलना मुश्किल है। ऐसे में जो इस तरह का मन बनाए हुए है उन्हें निराशा ही हाथ लगने वाली है।

No comments: