शिवपुरी-जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड थाना में खरई हल्के में पदस्थ पटवारी रितु अग्रवाल की बुधवार की देर दोपहर सड़क हादसे में मौतज हो गई हैं। बताया जा रहा हैं कि पटवारी रितु अग्रवाल बुधवार की दोपहर अपने निवास स्थान पोहरी से डूयूटी करने खरई जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे एक बेकाबू टेंकर ने महिला पटवारी को जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक के पहिए के नीचे सिर आने से सिर के चिथड़े उड़ गए जिससे मौके पर ही महिला पटवारी की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बताया गया है कि रितु अग्रवाल सन 2019-20 की पटवारी के पद पर चयनित हुई थी। जो मूलत: पोहरी की ही रहने बाली है। वह बुधवा दोपहर अपनी स्कूटी से डूयूटी करने बैराड़ तहसील में स्थित अपने खरई हल्का पर जा रही थी जैसे ही वह बैराड के पास पचीपुरा के पास अमरौदा बैरबाबडी पहुंची हीं थीं कि तभी पीछे से आ रहे एक खाली टेंकर ने रितु बेरहमी से रौद दिया जिससे रितु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर पुलिस मोके पर पहुंच गई है जहां से टैंकर को जप्त कर लिया है।
शिवपुरी-जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड थाना में खरई हल्के में पदस्थ पटवारी रितु अग्रवाल की बुधवार की देर दोपहर सड़क हादसे में मौतज हो गई हैं। बताया जा रहा हैं कि पटवारी रितु अग्रवाल बुधवार की दोपहर अपने निवास स्थान पोहरी से डूयूटी करने खरई जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे एक बेकाबू टेंकर ने महिला पटवारी को जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक के पहिए के नीचे सिर आने से सिर के चिथड़े उड़ गए जिससे मौके पर ही महिला पटवारी की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बताया गया है कि रितु अग्रवाल सन 2019-20 की पटवारी के पद पर चयनित हुई थी। जो मूलत: पोहरी की ही रहने बाली है। वह बुधवा दोपहर अपनी स्कूटी से डूयूटी करने बैराड़ तहसील में स्थित अपने खरई हल्का पर जा रही थी जैसे ही वह बैराड के पास पचीपुरा के पास अमरौदा बैरबाबडी पहुंची हीं थीं कि तभी पीछे से आ रहे एक खाली टेंकर ने रितु बेरहमी से रौद दिया जिससे रितु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर पुलिस मोके पर पहुंच गई है जहां से टैंकर को जप्त कर लिया है।

No comments:
Post a Comment