---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 14, 2020

दिखाओ और बताओ में अतिशय बने विजेता और कार्टून पर पांच वाक्य बोलने पर दृष्टि दुबे रही विजेता


हिन्दी दिवस पर दून पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन

शिवपुरी-जिले के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल द्वारा हिन्दी दिवस पर विद्यार्थियों के लिये वर्चुअली अनेकप्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से 2 तक  के विद्यार्थियों के लिये  दिखाओं और बताओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र को अपने प्रिय खिलौने या कार्टून पर पाँच वाक्य हिन्दी में बोलकर वीडियों बनाकर भेजनी थी जिसमें भी हान जैन, अदवीक जैन, जैविक शिवहरे, भाग्येश मंगल, शंतनु कुमार, समर प्रताप सिंह, हार्दिक शर्मा, अली उदय खान, अतिश्य जैन ने भाग लिया जिसमें अतिश्य जैन विजेता एवं स्तुति कुुंजुर उप विजेता रही। वही कक्षा 3 से 7 तक के विद्यार्थियों के लिये मुहावरों की दुनिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रिंसदीप सिंह, सूर्यांश अधिकारी, दृष्टि दुबे, स्तुति कुजुर, रूद्रप्रताप सिंह, सिमरनजीत कौर ने भाग लिया जिसमें दृष्टि दुबे विजेता एवं अभिषेक शिवहरे उप विजेता रहे। हिन्दी दिवस पर आयोजित इस वर्चुअली प्रतियोगिता को स्कूल की शिक्षिका रश्मि बादल ने वखूबी अंजाम दिया। स्कूल की संचालिका डॉ. खुशी खान ने विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा का सम्मान करने व हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में समान अधिकार हासिल कर अपने व्यक्तित्व को निखारने का संदेश दिया। हिन्दी दिवस ऐसा अवसर है जो हमें अपनी मातृभाषा का सम्मान करने के लिये प्रेरित करता है।
 

No comments: