शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पिपरघार गांव में सोमवार दोपहर नदी में नहाने गए दो बच्चों भाई-बहिन की पानी में डूबने मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत और थाना प्रभारी नीलम सविता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच.पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार अंजलि पुत्री सुरेश रजक उम्र 15 साल अपने चाचा के लड़के कान्हा पुत्र बल्लू रजक उम्र 8 वर्ष सोमवार की दोपहर पिपरघार गांव के पास से निकली नदी में नहाने गए थे। दोनों चचेरे भाई बहन नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इसे देख किनारे पर नहा रहे और बच्चे डर कर गांव की ओर भागे। इन लोगों ने अंजलि और कान्हा रजक के नदी में डूबने की सूचना उनके परिजनों को दी। पोहरी टीआई नीलम सविता ने बताया कि अंजलि अपने चाचा के लड़के कान्हा को साथ लेकर सोमवार की दोपहर नदी में नहाने और कपड़े धोने गई थी। अंजलि किनारे पर बैठ कर कपड़े धोने लगी। इसी दौरान चचेरा भाई नदी में नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। चचेरे भाई को डूबता देख अंजलि उसे बचाने गई लेकिन तैरना नहीं जानने के कारण वह भी नदी में डूब गई। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
बारिश के मौसम में अक्सर हो जाते है हादसे
देख जाए तो बारिश के मौसम में अक्सर नदी-तालाब में डूबकर मौत होने की घटनाऐं सामने आती रहती है। यही कारण है कि कई बार प्रशासन द्वारा स्वयं भी सचेत किया जाता है कि बारिश के समय भरे नदी-तालाबा में नहाने से बचें लेकिन कई बार देखने में आता है कि लोग अपनी मनमर्जी से किसी भी गहरे तालाब या कुऐं की खाई को नहीं पहचान पाते है और पानी की गहराई के अभाव में कई बार तैरने में भी परेशानी आती है तो वह असमय का शिकार बन जाते है। कुछ इसी तरह की घटना भी ग्राम पिपरघार गांव में हुई जहां दो मासूम भाई-बहिन तालाब में नहाने गए लेकिन उन्हें इस तालाब की गहराई का पता नहीं चला और जब वह गहराई में चले गए तो कुछ देर बाद ही उनके शव पानी पर तैरते नजर आए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और मामला विवेचना में ले लिया है।
इनका कहना है-
यह दो भाई-बहिन थे अंजली और कान्हा जो कि ग्राम पिपरघार गांव के तालाब में नहाने चले गए जहां तालाब की गहराई का अंदाजा इन्हें नहीं रहा और इसी दौरान कुछ देर बाद इनके शव पानी में ऊपर तैरते हुए नजर आए।
पूनम सविता
थाना प्रभारी, पोहरी, जिला शिवपुरी

No comments:
Post a Comment