---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 14, 2020

बजाज के दो नए दुपहिया वाहन हुए लॉंच, कम खर्चें और एवरेज में रहेंगें अव्वल




शिवपुरी
- शहर के एबी रोड़ स्थित दुपहिया वाहन के बजाज शोरूम में दो नवीन वाहनों का आगाज हुआ। इन दो नए दुपहिया वाहनों का टैक्नीशियन मिलन एवं अनावरण समारोह में लोकार्पण किया गया। बजाज शोरूम के मैनेजर कुलदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बजाज ऑटो लिमिटेड ने 100 सीसी का प्लेटिना वाहन जबकि 125 सीसी का बजाज पल्सर सेगमेंट में दो नए मॉडल पेश किए है जो कि उपभोक्तओं के द्वारा काफी पसंद किए जा रहे है। 

श्री वर्मा ने बताया कि कंपनी की नई प्लेटिना 100 ईएस डिस्क इलेक्ट्रिक स्टार्ट में डिस ब्रेक है। यह इकलौती मोटरसाईकिल है जिसमें डिस ब्रेक दिए गए है। यही नहीं इसकी कीमत भी प्रतिस्पर्धा के रूप में रखी गई है जिसके तहत बजाज एक्स शोरूम में इसकी कीमत 60,858 रूपये है जो कि अन्य बाईकों की तुलना में 7 से 10 हजार रूपये सस्ती है और इसी के चलते युवा पीढ़ी में इसे विशेष रूप से पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा बजाज की 125 सीसी पल्सर अपने शानदार फीचर्स और स्टाईल की वजह से युवाओं की पसंदीदा बाईक होने का गौरव पहले ही हासिल कर चुकी है। 

इसके साथ ही बजाज ऑटो 125 सीसी में एक नया बेरीयंट स्प्लिट सीट लेकर आया है यह बाईक अपने सगेमेंट की सबसे स्पोर्टी व पावर फुल बाईक है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 79,315 रूपये है। शोरूम आने वाले ग्राहकों की सुविधा और गाड़ी के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए कंपनी ने पहली बार ग्राहक नंबर भी जारी किए है। के.के.बजाज शोरूम पर गत दिवस पल्सर 125 और प्लेटिना 100 सीसी की लॉचिंग के साथ ही टैक्नीशियन मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया।

No comments: