---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, September 13, 2020

पोहरी में संख्या बल पर कांग्रेस को प्रभावित कर सकता है यादव समाज


शिवपुरी-
देखा जाए तो पोहरी विधानसभा के उप चुनाव में इस बार जनचर्चाओं में जो निकलकर सामने आ रहा है। उसमें यादव समाज की बाहुलता अधिक होने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी की मांग होने लगी है। ऐसे में यह बात भी निकलकर सामने आ रही है कि पोहरी में संख्या बल के आधार पर कांग्रेस पार्टी को यादव समाज भी प्रभावित कर सकता है और पोहरी में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव भी पुरी ताकत के साथ कांग्रेस पार्टी से टिकिट की मांग कर रहे है हालांकि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देशों का इंतजार कर रहे है। लेकिन करैरा जैसे हालात पोहरी में ना बने इसे लेकर भी अब चर्चाऐं होने लगी है।

 एक ओर जहां पोहरी के ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक का प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के सम्मुख कांग्रेसजन विरोध कर चुके है तो कहीं यदि यह टिकिट एक बार फिर से इन्हीं पूर्व विधायक को दिया गया तो एक बार फिर से कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता ठगा सा महसूस करेगा और जो हालात करैरा में हुए जहां बसपा से कांग्रेस में आए प्रागीलाल जाटव का भी स्थानीय कांग्रेसियों ने भोपाल पहुंचकर विरोध किया था बाबजूद इसके प्रागीलाल को उप चुनाव हेतु उम्मीदवार घोषित कर दिया गया और अब स्थानीय करैरा के ही कांग्रेसजन घोषित उम्मीदवार प्रागीलाल का पुतला फूंक रहे है और जोरदार मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे है। ऐसे में इन हालातों को पोहरी में निर्मित ना होने देना कांग्रेस के लिए भी बड़ी चुनाती है।

 पोहरी में कांग्रेस पार्टी के यदि विधानसभा उप चुनाव के दावेदारों की बात करें तो इनमें यादव समाज की बाहुलता पर रामसिंह यादव, जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत, प्रधुम्न वर्मा, एड.लक्ष्मीनारायण धाकड़, एड.विनोद धाकड़ जैसे नाम शामिल है और यह सभी कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता भी है लेकिन यदि इनमें से किसी एक को भी टिकिट कांग्रेस नहीं देती है तब संभावना है कि चुनाव लडऩे वाला इन्हीं कांग्रेसियों में से कोई बगावत कर निर्दलीय भी चुनाव मैदान में आ सकता है क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता होने के बाद भी उसे टिकिट नहीं दिया गया और अब वह खुलकर अपना विरोध दर्ज करा सकता है। इस तरह के हालातों से निबटने के लिए कांग्रेस पार्टी को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

No comments: