जेसीआई वीक के तहत अर्थ(पृथ्वी)को कैसे संरक्षित व सुरक्षित रखें अभी नहीं तो कभी नहीं सेमीनार का आयोजनशिवपुरी- धरती हमारी मां है और इस को सुरक्षित रखने में पेड़ों का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए हमें वृक्षारोपण अनिवार्य है और प्रदूषण की रोकथाम के उपायों को ढूंढना है इसके लिए आवश्यक है अभी नहीं तो कभी नहीं और जेसीआई वीक की यह थीम भी है इसके तहत जेसीआई डायनमिक संकल्पित है कि कपड़े के थैलों को बढ़ावा मिले, बेस्ट मटेरियल को उपयोग में किस तरह लाया जाए ताकि हम प्रकृति और पृथ्वी दोनों का संरक्षण कर सके। उक्त उद्गार व्यक्त किए जेसीआई डायमिक संस्था अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे ने जो जेसी बीक के तहत आयोजित कार्यक्रम अर्थ(पृथ्वी)को कैसे संरक्षित व सुरक्षित रखें अभी नहीं तो कभी नहीं कार्यक्रम के तहत वीर तात्याटोपे परिसर में अपने विचार व्यक्त करते हुए समस्त जेसीआई डायनमिक संस्था की पदाधिकारियों के साथ प्रकृति संरक्षण हेतु पौधरोपण कर रही थी। इस अवसर पर जेसीआई डायनमिक सचिव श्रीमती शशि शर्मा ने बताया कि जेसीआई डायनमिक अपने सेवा कार्यों के चलते आज पांचवें पायदान पर पहुंची है अच्छी तरीके से सभी मेंबरों के साथ धरती हमारी मां है और इस को सुरक्षित रखने में पेड़ों का बहुत बड़ा योगदान है इसे लेकर संस्था अध्यक्ष के विचारों को जेसीआई डायनमिक संस्था आत्मसात करेगी और प्रकृति-पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगी। इस दौरान धरती को सुरक्षित कैसे रखें, पृथ्वी है तो हम हैं यही सोचकर ग्रुप के द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण सफाई अभियान चलाया गया, इस दौरान जेसीआई डायनमिक द्वारा आयुर्वेद से संबंधित पौधों को महत्व का भी और उनको तात्या टोपे पार्क में गायत्री मंदिर एवं रोड के किनारे जहां देख रेख हो सके, रोपे गए पौधों को पानी मिल सकें ऐसी व्यवस्था के साथ रोपण किया गया। इस सेवा कार्य में सभी मेंबर को बहुत धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने दिल से इस काम पूर्ण किया आशा कर दें ऐसे आगे भी एकजुट होकर कार्य करती रहे। इस सेवा कार्य में जेसी श्रीमती विभा रघुवंशीए श्रीमती पूजा चाननाए श्रीमती ज्योति त्रिवेदीए श्रीमती मीनू दुबेए श्रीमती किरण उप्पलए श्रीमती सीमा शिवहरेए श्रीमती विजयलक्ष्मीए श्रीमती नम्रता गौतमए श्रीमती पूजा सक्सैना व श्रीमती सारिका रघुवंशी व श्रीमती साधना शर्मा आदि शामिल रहीं।
को

No comments:
Post a Comment