---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, September 13, 2020

कोलारस और पिछोर विधानसभा कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण, बांटी कोरोना ऑक्सी मित्र किट


बढ़त कोरोना संक्रमण के खिलाफ आम आदमी पार्टी का ऑक्सीजन केन्द्र व ऑक्सी मित्र बनाने का अभियान जारी

शिवपुरी-कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव और जागरूकता को लेकर आप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविन्द केजरीवाल के कोविड-19 के विस्फोटक हालातों में इस समय तेज कम्युनिटी ट्रांसमिशन के समय प्रत्येक नागरिक स्वस्थ होÓ Óकोराना वारियर टीम एवं ऑक्सिमित्र अभियानÓ का प्रशिक्षण शिविर निरंतर जारी है। जिला मुख्यालय शिवपुरी पर आप पार्टी के जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा पिछोर और कोलारस के कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचाव व जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया और इन्हें कोरोना ऑक्सी मित्र बनाने के साथ किट भी प्रदान की गर्ई। यह प्रशिक्षण शिविर रविवार के दिन दोपहर 1:30 बजे, स्थान जिला कार्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने, एबी रोड शिवपुरी स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुआ जिसमें विधानसभा पिछोर एवं कोलारस इकाईयों के लिए ऑकसीमित्र एवं कोराना वारियर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

प्रशिक्षण के उपरांत उक्त विधानसभा अध्यक्षों की टीमों को कोराना वारियर किट जिसमें रजिस्टर, बैनर, टोपी, झंडे, सदस्यता रसीदें, पोस्टर, मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई किट एवं ऑक्सीमीटर सहित सम्पूर्ण किटें वितरित की गईं। कारोना वारियर्स टीम, ऑक्सीमित्र किट प्रशिक्षण कार्यशाला में शिवपुरी जिले की सभी विधानसभाओं को वितरित की जा चुकीं हैं, युद्ध स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में जांचें कर जनसेवा और कोवड-19 के फैलाव को रोकने, जन जागरण का सभी कोरोना वारियर टीमों से अपील की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी विधानसभाओं के लिए अलग-अलग तिथियों को दिनांक 1 सितम्बर  2020 से जारी है। 

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी डीएस चौहान के साथ चन्द्रपाल प्रजापति, विकास, प्रमोद, अनिल शर्मा, राजेश शुक्ला, बल्लू, सुमन्त शर्मा, संजय सिंह, गोपाल सिंह, गोलू रावत, लखन पाल, बंटी यादव, धर्मेन्द्र बाथम, रीतिक, हेमन्त, नीतेशपुरी, बी.एस.पाल, दिनेश शुक्ला, सोनम शर्मा, रामकली शुक्ला, साकार शर्मा आदि शामिल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। यह सभी आप पार्टी के प्रशिक्षित और इक्यूपिड कोरोना वॉरियर टीम के ऑक्सीमित्र सभी 5 विधानसभाओं में तैनात होकर प्रतिदिन डोर-टू-डोर संपर्क करेंगें और हजारों नागरिकों की जांच, कर उनका तापमान, ऑक्सीजन व पल्स लेबिल की जांच करेंगें साथ ही खोजेंगें कोरोना संदिग्ध और कराऐंगें इलाज, बताऐंगें सावधानियां, करेंगें रोकथाम और बूथ स्तर तक फैलाऐंगें जागरूकता और इस तरह भारत मे ंकोरोना नहीं बल्कि भारत जीतेगा।

No comments: