एक माह से परेशान रहवासी की समस्या आज भी है जस की तस, नपा नहीं दे रही ध्यानशिवपुरी- शहर के एबी रोड़ स्थित ठाकुर बाबा मंदिर राम स्टील के समीप निवास करने वाली हृदय रोगी श्रीमती मीनू दुबे के घर के आगे जलावर्धन योजना की खुदी पड़ी लाईन परेशानी का सबब बनी हुई है। लंबे समय से इस रोड़ का समतलीकरण ना किए जाने के कारण यह समस्या जस की तस बनी हुई है। ऐसे में यहां निवास करने वाली महिला मीनू दुबे ने बताया कि वह एक माह से इस समस्या से परेशान है और इसे लेकर वह कई बार नगर पालिका में शिकायत भी कर चुकी है लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है।
यही कारण है कि आज के हालात तो जैसे कीचडऩुमा हो चुके है जिसमें रहवासी इस कीचड़ के कारण अब कैद से होते हुए प्रतीत हो रहे है। रहवासियों ने यहां नगर पालिका से मांग की है कि शीघ्र ही इस मार्ग का दुरूस्तीकरण कराकर समतल किया जाए ताकि रहवासियों के आवागमन की सुविधा हो सके। यहां बता दें कि ठाकुर बाबा की टेक पर मीनू दुबे का मकान है और वचह यहां लंबे समय से रह रही है और इन हालातों में यहां जलावर्धन योजना के लिए खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया,
इसके चलते यहां इतना पानी भरा हुआ है और करीब 1 महीने से वह परेशान है जेसीबी मिट्टी ढेर बना देती है जैसे तैसे रास्ते बनाकर यह लोग निकलते हैं चूंकि यहां से निकलने का कोई अन्य मार्ग नहीं है और चारों तरफ पानी भरा हुआ है। ऐसे हालातो में रहवासी यहां से अपने घर का राशन व अन्य सामग्री बाजार खरीदने के लिए भी नहीं निकल पा रहे है ऐसे में कहीं हृदय रोगी मरीज मीनू दुबे व अन्य लोगों की परेशानी ना बढ़ जाए इसे लेकर नपा से इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

No comments:
Post a Comment