4 से 12 वर्ष के बच्चे करेंगे प्रतिभागिता ऑडिशन जारी, कैरियर ग्लो एंड इवेंट सर्विसेज की नई प्रस्तुतिशिवपुरी- शिवपुरी शहर में 4 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए किड्स मॉडलिंग एंड शो की आयोजक केरियर ग्लो इवेंट्स एंड सर्विसेज डांसिंग शो आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे एक मॉडल के तौर पर प्रतिभागिता करेंगे।
किड्स मॉडलिंग एंड डांसिंगकी संचालिका कु एकता शर्मा ने दी जानकारी में बताया कि इस किड्स मॉडलिंग एंड डांसिंग शो में सिर्फ 50 चयनित बच्चों को शामिल किया जाएगा। इन बच्चों के चयन के लिए ऑडिशन 7 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। ऑडिशन के लिए नियत स्थल चस्का कैफे फिजीकल रोड पानी की टंकी के पास रखा गया है। यहां दोपहर 12 से सायं 5 तक बच्चों का ऑडिशन लिया जा रहा है।
जिसमें 4 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक की बच्चे भाग ले रहे हैं। इनमें से चयनित 50 बच्चों का मॉडलिंग एंड डांसिंग शो आज 11 अक्टूबर को होटल उदयविलास में आयोजित किया जाएगा। जहां यह नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कोविड.19 गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। 11 अक्टूबर को होने वाले इस मॉडलिंग एंड डांसिंग शो के विजेता किड्स को आकर्षक पुरस्कार भी कैरियर ग्लो इवेंट्स एंड सर्विसेज द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment