संक्षिप्त सेवा सप्ताह के तहत हुई सेवा गतिविधि, सभी लायनेस सदस्यों ने की भागीदारीशिवपुरी-घर में काम करने वाली जरूरतमंद महिलाओं के लिए अनुकरणीय सेवा करने का कार्य समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा किया गया। जहां संक्षिप्त सेवा सप्ताह के तहत लायनेस साउथ के द्वारा प्रत्येक लायनेस सदस्याऐं जिनके यहां घर में घरेलू काम करने वाली महिलाऐं काम करती है उन सभी को बाजार से नई ब्रांडेड साड़ी क्रय कर उन्हें उपहार के रूप में प्रदाय की और इस सेवा गतिविधि में सभी लायनेस सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने घर में काम करने वाली जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी उपहार के रूप मे भेंट की।
यह पहल लायनेस साउथ की एरिया ऑफिसर श्रीमती रूचि जैन की पहल पर लायनेस क्लब साउथ की अध्यक्षा श्रीमती सीमा गोयल व सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष श्रीमती आनंदिता गांधी के द्वारा की गई जिन्होंने इस अभिनव पहल को समझा और इसे कोरोना काल में उन जरूरतमंदों के लिए सेवा करने का मन बनाया जो कि कहीं ना कहीं स्वयं को असहज महसू कर रहीं थी ऐसे में लायनेस साउथ द्वारा इन महिलाओं के लिए आगे आकर साड़ीयां भेंट करने की पहल की गई जिसके चलते सभी लायनेस साउथ की सदस्याओं ने अपने घर में काम करने वाली जरूरतमंद महिलाओं को साडिय़ां भेंट कर इस सेवा गतिविधि में अपना योगदान दिया। इन दिनों लायेनस क्लब साउथ कोरोना काल के चलते संक्षिप्त रूप से ही सेवा सप्ताह मना रहा है जिसके चलते यह सेवा गतिविधि का कार्य प्रत्येक लायनेस सदस्यों ने घर-घर में किया।
No comments:
Post a Comment