पति के आरोप पत्नि जेवर व नगदी लेकर गई जबकि पत्नि ने पति पर ही लगाए गंभीर आरोप
शिवपुरी-पति-पत्नि के बीच आए दिन वाद-विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि एक ओर जहां पति ने अपनी पत्नि को ही घर से 2 लाख रूपये व जेवर लेकर जाने की बात कही तो वहीं दूसरी ओर पत्नि ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पति के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई। पत्नि का पति पर आरोप है कि उसके अन्य महिलाओं से अवैध संबंध है और वह कई महिलाओं को घर के सामने लाता है जब पत्नि विरोध करती है तो उसके साथ पति मारपीट कर उस पर नगदी व जेवर लेकर चले जाने की बात कहता है जबकि पति के सारे आरोप निराधार है।
जानकाररी के अनुसार ज्योति पुत्री देवीलाल जाटव निवासी हनुमान मंदिर के पास मनियर शिवपुरी ने बताया कि उसका विवाह करैरा निवासी दीपक पुत्र काशीराम जाटव निवासी झांसी दरवाजा करैरा थाना के साथ संपन्न हुआ था विवाद के बाद से ही आए दिन पति दीपक 50 हजार रूपये काम धंधे के लिए मांगता रहता है और जब रूपये नहीं देते तो पति दीपक पत्नि ज्योति पर बच्चे ना होने के ताने कसकर परेशान करता है और साथ में ना रखने की धमकी देता रहता है। जब इस संबंध में प्रार्थीया ज्योति ने अपने माता-पिता व रिश्तेदारों को जोड़कर पति दीपक को समझाईश देने के लिए बुलाया तब भी पति की समझ नहीं आया और वह प्रार्थिया के माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी देता हुआ नजर आया।
ज्योति ने आरोप लगाए कि उसके पति दीपक के अन्य महिलाओं से भी संबंध हैऔर वह इन महिलाओं को घर के सामने ही बुलाता रहता है जब पत्नि ज्योति विरोध करती है तो उसके साथ बदसलूकी करते हुए प्रार्थीया पर ही झूठे आरोप लगाकर उसे बदनाम करता है यह घटना बीती 6 अक्टूबर को भी हुई और इसके बाद पति दीपक जाटव शराब पीकर आया जिसने रात में ही पत्नि ज्योति के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया जिस पर पीडि़ता अपने मायके माता-पिता के पास आई और इस मामले में पति के खिलाफ पुलिस थाना केातवाली में शिकायत दर्ज कराई कि पति के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जावे। मामले को लेकर एसपी से पीडि़ता ने न्याय की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment