शिवपुरी- शहर के मध्य मुक्तिधार्म मार्ग की ओर जाने वाली अंतिम यात्रा के लिए शहर के समाजसेवी झिरी वाला परिवार के डॉ.एम.एल.अग्रवाल द्वारा स्व.शिवकुमार गोयल शिब्बू सेठ स्मृति में अंतिम यात्रा हेतु नवीन आश्रय युक्त विश्राम स्थल का निर्माण कराया गया और इसे जनसेवा के लिए समर्पित किया गया। इस कार्य को लेकर आमजन ने झिरी वाले परिवार की प्रशंसा की।
इस दौरान जानकारी देते हुए झिरी वाले परिवार के राजेश गोयल रजत ने बताया कि हमारे जीवन में किसी भी प्रकार की यात्रा हो विश्राम की आवश्यकता होती है। इसी तरह अंतिम यात्रा को भी विश्राम की आवश्यकता रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुक्तिधाम मार्ग पर स्टेडियम के पास शिवपुरी में एक विश्राम स्थल का निर्माण एक कर्म योगी, कर्तव्य निष्ठ और सदा अपने परोपकार के माध्यम से दूसरों के परिवारों में खुशियों का दीपक जलाने वाले स्वर्गीय श्री शिवकुमार गोयल शिब्बू सेठ झिरी वालों की स्मृति में संपूर्ण झिरीवाला परिवार ने निर्माण कराकर समस्त जन समुदाय को समर्पित किया है।
यह सेवा कार्य जनहित में डॉ एम.एल.अग्रवाल जिला चिकित्सालय शिवपुरी एवं समस्त झिरीवाला गोयल परिवार शिवपुरी द्वारा कर जनसेवा में समर्पित कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment