शिवपुरी- कोरेाना काल भले ही अपना असर दिखाए या ना दिखाए बाबजूद इसके मारबाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा वर्तमान हालातों को ध्यान में रखतें हुए ऑनलाईन भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मारबाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती नंदा खण्डेलवाल व सचिव श्रीमती आशु अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है और सरकार की मंशानुरूप कोई भी कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से ना मनाए जाने को लेकर मारबाड़ी महिला सम्मेलन शाखा शिवपुरी के द्वारा ऑनलाईन भजन प्रतियोगिता वर्तमान में अधिक मास को ध्यान में रखतें हुए आयोजित की।
जिसमें संस्था की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती अंशु गुप्ता, राष्ट्रीय जन जागरण समिति प्रकल्प प्रमुख श्रीमती इन्दु सोमानी और प्रान्तीय जन जागरण समिति प्रकल्प प्रमुख श्रीमती मृदुला राठी शिवपुरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सपना बढ़ाया ने किया और अध्यक्ष श्रीमती नंदा खंडेलवाल, सचिव श्रभ्मती आशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुमन कोठारी ने सभी का स्वागत तुलसी पत्र द्वारा किया और सभी को इस प्रोग्राम में आने के लिए धन्यवाद दिया। गणेश वंदना श्रीमती रेखा अग्रवाल ने की और प्रार्थना गीत श्रीमती संतोष खंडेलवाल ने गाया साथ ही पुष्पलता मित्तल भी उपस्थित थीं। यह शिवपुरी शाखा की प्रथम पहल थी जो सफल रही जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
No comments:
Post a Comment