ग्वालियर चंबल सम्भाग में पाल बघेल समाज से की भाजपा को जिताने की अपील
शिवपुरी-पाल बघेल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री मण्प्रण् शासन शैतान सिंह पाल इन दिनों मण्प्रण् की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में समाज की भूमिका को बढ़ाने के लिए हर सीट पर समाजबंधुओं की सभा ले रहे हैं। मध्यप्रदेश भाजपा की ओर से समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान ङ्क्षसह पाल को भाजपा के पक्ष में प्रचार का जिम्मा सौंपा है।
शैतान ङ्क्षसह पाल इन दिनों ग्वालियर चम्बल सम्भाग के दौरे पर हैं जहाँ उन्हें ग्वालियरण्चंबल क्षेत्र मुरैनाए मेंहगांवए ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, डबरा, बमौरी, अशोक नगर, अम्बाह, पोहरी, भांडेर, सुमावली, करेरा, मुंगावली, गोहद, दिमनी, जौरा में समाज की सभाओं के साथ साथ चुनावी सभाओं को भी सम्बोधित करना है।
बीते रोज करैरा, मुंगावली और अशोकनगर में पाल बघेल समाज के सम्मेलन को श्री शैतान सिंह पाल ने बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कियाए जहाँ उन्होंने करैरा में जसंवत जाटवए मुंगावली में बृजेन्द्र सिंह यादव और अशोकनगर में जजपाल जज्जी के पक्ष में समाज से वोट की अपील की और कहा कि यह उपचुनाव में समाज की दिशा और दशा दोनों का बदलने वाला चुनाव है।
पाल समाज यदि भाजपा के साथ चलती है और आने वाले दिनों में भाजपा भी पाल समाज को सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने में कोई कोर असर नहीं छोड़ेगा ये समाज के लोगों से मेरा वादा है। उन्होंने समाज को राष्ट्रहित में मतदान करना और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को मजबूत बनाना है।
No comments:
Post a Comment