---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 18, 2020

सेवानिवृत्त अधिकारी/पेंशनर्स महासंघ की त्रैमासिक बैठक आयोजित


शिवपुरी
-सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारी पैशनर्स महासंघ जिला शाखा शिवपुरी की त्रैमासिक बैठक प्रांतीय महामंत्री श्री खुर्शीद सिद्दिकी जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि खुर्शीद सिद्दिकी अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ के रमेश शिवहरे, विशिष्ट अतिथि भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हरीश चौवे एवं पैशनर्स महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश चन्द्र श्रीवास्तव रहे। बैठक में सर्व प्रथम उक्त पदाधिकारियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया तदोपरांत महासंघ के गीत का गायन सामूहिक रूप से किया गया ।

मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए महामंत्री खुर्शीद सिद्दिकी ने सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायों के निदान हेतु सतत प्रयास करते हुए सदस्य संख्या वृद्धि हेतु प्रेरित किया राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव अजमेर सिंह यादव ने भी सारगर्भित उद्बबोधन दिया। महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने जिले की संचालित गतिविधियों से सभी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन रामहेत शर्मा जिला उपाध्यक्ष ने किया जबकि आभार प्रदर्शन का दायित्व आर एस महादुले कोषाध्यक्ष ने निर्वहन किया। सभा के अंत में सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारी पैशनर्स महासंघ के जिला संगठन सचिव स्व.अशोक कुमार कोठारी के निधन पर श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया । बैठक में उपस्थित रिपुदमन सिंह भदौरिया जिला उपाध्यक्ष, शीतल चंद्र जैन, नरेन्द्र गोतम, रमेश चंद्र शर्मा, आर के सक्सैना आदि महानुभावों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

No comments: