---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 30, 2020

अवैध शराब के साथ & आरोपियों को दबोचा


शिवपुरी-
थाना प्रभारी कोलारस निरी.संजय मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भेड़ फार्म, पड़ोरा सुनाज रोड़ तरफ से एक मोटरसासयकल पर दो व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए ला रहे हैं। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कोलारस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान अनुसार चैकिंग हेतु रवाना किया गया। 

पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान भेड़ फार्म के सामने पड़ोरा सुनाज रोड पर एक मोटरसाकल आती दिखी जिसे रोककर चैक किया गया तो आरोपी शिशुपाल पुत्र जवंत लोधी उम्र 28 साल, रविन्द्र पुत्र जसवंत लोधी उम्र 19 साल निवासीगण ग्राम आगरा थाना पिछोर के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की क'ची शराब कीमत 6000 रू की एवं एक मोटरसायकल विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा &4(2)के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. के.एन.शर्मा द्वारा मुखबिर सूचना पर मोडल स्कूल के पास ग्राम गणेशखेड़ा से आरोपी पन्नू पुत्र कोमल रजक उम्र 26 साल निवासी ग्राम गणेशखेड़ा को 60 लीटर हाथ भट्टी की क'ची शराब कीमत 6000 रू के साथ विधिवत गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा &4(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

अवैध हथियार लिये घूम रहे 2 आरोपियों को दबोचा

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में थाना करैरा द्वारा एक आरोपी को &2 बोर की रिवाल्वर एवं थाना कोलारस द्वारा एक आरोपी को 12 बोर देशी अधिया के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी करैरा निरी.मनीष शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिहायला तिराहे पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये घूम रहा है सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करैरा द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बाताये स्थान पर रवाना किया गयाए 

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्हे मुखबिर के बताये हुलिए का एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर बगलें झांकने लगा ए पुलिस टीम को शक होने पर जैसे ही पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो वह भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोचा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रिंकू पुत्र राजेन्द्र रावत उम्र 19 साल निवासी राजपुर का होना बताया। जिसके कब्जे से एक &2 बोर की देशी रिवाल्वर मय दो जिंदा राउण्ड के जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में थाना प्रभारी कोलारस निरी.संजय मिश्रा द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम भड़ोता मजार के पास से आरोपी परमाल पुत्र छुट्टी आदिवासी उम्र &2 साल निवासी ग्राम अकोदा श्रीनगर थाना रन्नौद को 12 बोर की अधिया एवं 2 जिंदा राउण्ड के साथ विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments: