शिवपुरी-सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म.तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी। सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न कार्यालयों केे अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही जिला पंचायत कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच पी वर्मा ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को एवं विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।एकता दिवस के अवसर पर शिवपुरी पुलिस के अधिकारी एवं कर्मवारियों ने ली शपथ
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी में अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया, सूबेदार अरूण जादौन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाईन के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment