---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 3, 2020

एसडीएम के स्थग्र आदेश के बाद भी नहीं मिला भूमि पर कब्जा


पीडि़त के परिजनों ने फर्जी वसीयत बनवाकर अपने नाम करा ली जमीन

शिवपुरी- जिले के खनियाधाना में अपने माता-पिता के किसी अपराध के चलते जेल में होने के कारण एक बड़े पुत्र पर ही अपने दो भाईयों की आजीविका चलाने का भार आग या और उसे अपने हिस्से की भूमि में फसल कर अपने जीवन यापन करने की सोच रखी थी कि तभी देखा कि उसके ही परिजनों ने मिलकर उसके स्वामित्व की भूमि फर्जी तरीके से अपने नाम करा ली और इस परिवार को दर-दर की ठोकरे खाने को बाध्य कर दिया। ऐसे में अपनी यह पीड़ा लेकर फरियादी युवक जिला मुख्यालय स्थित जिलाधीश कार्यालय पहुंचा लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई और वह निराश होकर अपने गांव वापस बैरंग लौट गया।
यहां मीडियाकर्मी को अपना दु:खड़ा सुनाते हुए फरियादी संजीव पुत्र इंदर सिंह यादव निवासी ग्राम हुकुमपुर तह.खनियाधाना जिला शिवपुरी ने बताया कि उसके माता-पिता किसी अपराध के चलते आजीवन कारावास की सजा जेल में रहकर काट रहे है लेकिन हमें हमारे हिस्से की भूमि का कब्जा भी नहीं मिल पाया, क्योंकि हमारे ही परिजन चाची जानकी बाई पत्नि उदयभान सिंह और उसके बच्चों के द्वारा फर्जी वसीयत करवाकर संपूर्ण भूमि अपने नाम करा ली है। जिस पर प्रार्थी संजीव यादव की भूमि का हिस्सा 1/2 काबिज है तथा कृषि कार्य कर रहे है। जानकी बाई द्वारा भूमि हड़पने के लिए यह झूठा षडयंत्र रच भूमि पर कब्जा किया गया है और इस मामले में जानकरी बाई के द्वारा खनियाधाना थाना में भी प्रार्थी संजीव व उसके दो छोटे-भाईयों पर भी झूठा प्रकरण दर्ज करवा दिया है। इस संबंध में फरियादी संजीव ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की और अपनी भूमि के संंबंध में उसने एसडीएम खनियाधाना के यहां शिकायत दर्ज कराई जिस पर एसडीएम ने संबंधित भूमि को लेकर भूमि सर्वे नं.159,165,166,27,79,83 कुल किता 6 कुल रकवा 4.56 है. एवं नं.76,78 कुल किता 2 कुल रकवा 2.01 एवं सर्वे 24,94,111 कुल किता 3 कुल रकवा 3.303 हैक्टेयर भूमि का विक्रय ना किए जाने एवं मौके पर ही यथास्थिति बनाए रखने हेतु प्रार्थी को स्थग्न आदेश जारी किया था जिसमें यह स्थग्न आदेश पालन हेतु खनियाधाना थाने को भी प्रार्थी के आवेदन पर लिखा गया था लेनिक पुलिस ने फरियादी संजीव की सुनवाई नहीं की और मामले को लेकर न्याय की मांग हेतु जिलाधीश से गुहार लगाई है।

No comments: