---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 24, 2020

रिलायंस Trends में घुसे अज्ञात चोर, मुम्बई से आई सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दबोचा

 




भागने की फिराक में एक चोर हुआ घायल


शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से महल कॉलोनी के पास स्थिति रिलाईंस ट्रेंड्स में शुक्रवार-शनिवार की रात्रि को अज्ञात चोरों मल्टी बिल्डिंग के सहारे प्रवेश किया और सीसीटीव्ही व आधुनिक वीडियो रिकॉर्डिंग से अंजान यह चोर जब शोरूम में कपड़ों की अदला-बदली कर रहे थे कि तभी शिवपुरी शोरूम में होने वाली चोरी की इस घटना को मुम्बई हैड ऑफिस ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और शिवपुरी के रिलायंस टें्रड में अज्ञात तीन लोगों के होने की सूचना तत्काल शिवपुरी प्रबंधन को दी जिस पर प्रबंधक ने पुलिस की सहायता से रात में ही अज्ञात चोरों को शोरूम के अंदर से पकड़ा जिसमें एक चोर भागने की फिराक में था कि तभी वह घायल हो गया। पुलिस ने तीनों अज्ञात चोरों को पकड़कर उनके खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार विवेक जाट और लोकेन्द्र जाट रिलाईंस ट्रेड्स में शिवपुरी के डीएम के पद पर पदस्थ है। कल वह शाम को अपने शॉरूम को बंद कर अपने घर चला गया। रात्रि में लगभग 4 बजे उनके पास मुम्बई कंट्रोल रूम से फोन आया और बताया कि जल्दी से शोरूम पहुंचे वहां कुछ गड़बड़ चल रही है। जिसपर से वह तत्काल वहां पहुंचे तो देखा कि तीन लोग शोरूम में अंदर घसे हुए है चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। जिस पर से विवेक जाट ने तत्काल इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

 जहां जैसे ही पुलिस पहुंची तीनों आरोपी भागने लगे। जिसपर से एक युवक ने छत से कूंदकर भागने की कोशिश की तो उसका पैर फैक्चर हो गया। पुलिस ने घायल चोर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया वही दो चोरों ने नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम रामू उर्फ राजेश पुत्र गोपाल मेईडा निवासी बडरी जिला बासवाडा राजस्थान, प्रवीन उर्फ  गुड्डू पुत्र तोलिया मेईडा निवासी पिपलौदा जिला बासवाडा बताया। इसके साथ ही जो युवक भागकर घायल हो गया उसका नाम विठ्ठल पुत्र कसरू कलस्वा निवासी गडा थाना सदर जिला बासवाडा बताया। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपीयों के खिलाफ धारा 457,511 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

No comments: