जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने ब्लॉक अध्यक्षों को जारी किये निर्देश शिवपुरी-कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सचिन पायलट आगामी 27 अक्टूबर मंगलबार को शिवपुरी जिले में कार्यक्रम करेंगे। जिला कांग्रेस कमैटी के प्रवक्ता विजय चौकसे एबं महासचिब चन्द्रकान्त शर्मा मामा ने प्रेस रिलीज में बताया कि श्री पायलट 27 को सुबह 10 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा नरबर लैंड करेंगे और करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव के पक्ष में कार्यक्रम करेंगे इसके बाद दोपहर 12 बजे सतनबाड़ा में पौहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला के लिये कार्यक्रम करेंगे, इन कार्यक्रमों में सचिन पायलट के साथ पूर्ब मंत्री एबं पिछोर बिधायक केपी सिंह कक्काजू भी उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने दोनो विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों कल्लूराम कुशवाह, डॉ के.एन.पाठक, डीपी श्रीबास्तव, कईयोम खान, रामू यादब कार्यकारी अध्यक्ष, रूपेन्द्र यादव, वीरसिंह गुर्जर, जवाहर सिंह गुर्जर, भरत सिंह लोधी, नरेन्द्र परमार, प्रतिपाल सिंह बैस, किशन सिंह तोमर कार्यकारी अध्यक्ष,आफाक अंसारी, डॉ रामदुलारे यादव, कालीचरण शर्मा, शिवसिंह गुर्जर को कार्यक्रम को करैरा से भी ज्यादा सफल बनाने के लिये एबं सभी सरकारी अनुमतियां लेने के लिये निर्देश जारी कर दिये हैं और सभी से कोविड.19 की सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने ब्लॉक अध्यक्षों को जारी किये निर्देश शिवपुरी-कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सचिन पायलट आगामी 27 अक्टूबर मंगलबार को शिवपुरी जिले में कार्यक्रम करेंगे। जिला कांग्रेस कमैटी के प्रवक्ता विजय चौकसे एबं महासचिब चन्द्रकान्त शर्मा मामा ने प्रेस रिलीज में बताया कि श्री पायलट 27 को सुबह 10 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा नरबर लैंड करेंगे और करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव के पक्ष में कार्यक्रम करेंगे इसके बाद दोपहर 12 बजे सतनबाड़ा में पौहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला के लिये कार्यक्रम करेंगे, इन कार्यक्रमों में सचिन पायलट के साथ पूर्ब मंत्री एबं पिछोर बिधायक केपी सिंह कक्काजू भी उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने दोनो विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों कल्लूराम कुशवाह, डॉ के.एन.पाठक, डीपी श्रीबास्तव, कईयोम खान, रामू यादब कार्यकारी अध्यक्ष, रूपेन्द्र यादव, वीरसिंह गुर्जर, जवाहर सिंह गुर्जर, भरत सिंह लोधी, नरेन्द्र परमार, प्रतिपाल सिंह बैस, किशन सिंह तोमर कार्यकारी अध्यक्ष,आफाक अंसारी, डॉ रामदुलारे यादव, कालीचरण शर्मा, शिवसिंह गुर्जर को कार्यक्रम को करैरा से भी ज्यादा सफल बनाने के लिये एबं सभी सरकारी अनुमतियां लेने के लिये निर्देश जारी कर दिये हैं और सभी से कोविड.19 की सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment