करैरा विधानसभा उप चुनाव में गृहमंत्री ने ली आमसभा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी रहे मौजूद
शिवपुरी-प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने करैरा विधानसभा में आयोजित आमसभा संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को सौतेली दृष्टि से देखा है। इसलिए कमलनाथ सहित कोई नेता यहां के गांवों में कभी नहीं आए। डॉ.मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से फसल पकने के बाद उसे काटने के लिए चैतुए आ जाते हैं, उसी तरह चुनाव पास देखकर कांग्रेस के लोग आप लोगों के पास आ रहे हैं। उनकी नजर वोटों की फसल पर है। लेकिन चुनाव होते ही वे फिर गायब हो जाएंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व्ही.डी.शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद गोटिया, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, सांसद श्रीमती संध्या राय, भागीरथ प्रसाद सहित करैरा के पार्टी प्रत्याशी जसमंत जाटव, जिलाध्यक्ष राजू बाथम, के के श्रीवास्तव सहित विधानसभा के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।
अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान रखे जनता
डॉण् मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों को गद्दार कह रही हैए जिन्होंने इस्तीफे दिये। वास्तव में गद्दार तो कांग्रेस हैए जिसने कर्जमाफीए बेरोजगारी भत्ते के नाम पर प्रदेश की जनता को धोखा दिया। लेकिन आप लोग इस सब में न उलझेंए आप अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि विकास वही पार्टी कर सकती है, जिसकी सरकार है। बीते 6 महीनों में हमारी सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी ने कितनी तेजी से विकास का काम किया हैए वह आप सभी ने देखा है। इसलिए आप भाजपा प्रत्याशी को जिताकर शिवराज जी की सरकार को मजबूती दें । उन्होंने कहा कि ध्यान रखें यह चुनाव सरकार बनाने का नहीं हैए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहले से जनता की सेवा कर रही हैए ये चुनाव उस सरकार को बनाए रखने काए मजबूती देने का चुनाव है। इसलिए हर सीट पर भाजपा को जिताने का संकल्प लें।
No comments:
Post a Comment